Maharajganj Launches Online Application for Toilet Construction under Swachh Bharat Mission वंचितों को मिलेगा व्यक्तिगत शौचालय का लाभ, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMaharajganj Launches Online Application for Toilet Construction under Swachh Bharat Mission

वंचितों को मिलेगा व्यक्तिगत शौचालय का लाभ

Maharajganj News - महराजगंज, निज संवाददाता। जनपद के जिस परिवार को अब तक व्यक्तिगत शौचालय का लाभ

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 14 April 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
वंचितों को मिलेगा व्यक्तिगत शौचालय का लाभ

महराजगंज, निज संवाददाता। जनपद के जिस परिवार को अब तक व्यक्तिगत शौचालय का लाभ नहीं मिल पाया है, उन सभी परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए धनराशि दी जाएगी। इसके लिए जिला पंचायत राज विभाग जागरूता अभियान शुरू किया है। ऐसे लोग जो अब तक शौचालय के लाभ से वंचित हैं वह घर बैठे या किसी जन सेवा केंद्र या कम्प्यूटर सेंटर से ऑनलाइन ओवदन कर लाभ ले सकते हैं।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक गरीब परिवार को शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार दो किस्तों में दिया जाता है। पहली किस्त छह हजार रुपये शौचालय का गड्ढा खुदने के लिए दिया जाता है। दूसरी किस्त छह हजार रूुपये गड्ढा खुदने के बाद शौचालय भवन के निर्माण आदि कार्य के लिए दिया जाता है।

जनपद में 86551 व्यक्तिगत शौचालयों के सापेक्ष 86392 शौचालयों का निर्माण पूरा हो चुका है। जो करीब 99.82 प्रतिशत है। इसके बाद भी अनेक परिवार शौचालय विहीन हैं। परिवारों में बटवारा के कारण भी शौचालय की डिमांड बढ़ी है। ऐसे में जो गरीब परिवार शौचालय का लाभ नहीं ले पाए हैं वह ऑनलाइन आवेदन कर लाभ ले सकते हैं। आवेदन स्वच्छ भारत मिशन के पोर्टल पर ऑनलाइन होगा।

ये पात्र कर सकते हैं आवेदन

व्यक्तिगत शौचालय का लाभ पाने के लिए कुछ पात्रता भी निर्धारित किया गया है। इसमें लघु व सीमांत किसान, बीपीएल परिवार, दिव्यांग परिवार, निराश्रित महिला पात्र माने गए हैं। इसमें आवेदन महिला ही लाभार्थी होगी।

आवेदन के बाद होती है जांच

शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद इसकी पात्रता की जांच ग्राम पंचायत अधिकारी करते हैं। पात्र मिलने पर लाभार्थी का चयन कर उसके खाते में दो किस्तों में धनराशि भेजी जाती है। एक परिवार में एक बार ही योजना का लाभ दिया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।