कंडम घोषित होने के बाद जर्जर भवन में अधिकारी चला रहे कार्यालय
Azamgarh News - जहानागंज ब्लाक परिसर में जर्जर भवन सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है। इसके बावजूद सेक्रेटरी और कर्मचारी उसमें काम कर रहे हैं। उच्चाधिकारियों को कई बार इसकी जानकारी दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।...

जहानागंज, हिन्दुस्तान संवाद। जहानागंज ब्लाक परिसर में बने भवन जर्जर होकर दुघर्टना को दावत दे रहा है। इसके बावजूद सेक्रेटरी व कर्मचरी उसमें अपना कार्यालय बनाकर बैठकर अपना काम निपटा रहे है। इसे लेकर उच्चाधिकारियों द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है। जहानागंज ब्लाक कार्यालय परिसर में बने भवन काफी जर्जर हो गया है। जर्जर भवन को कई बार कर्मचारियों उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है। डीएम द्वारा उक्त भवन को कंडम घोषित करने के बाद अभी तक गिराया गया। ब्लॉक परिसर में कर्मचारियों की बैठने की कमी के चलते कर्मचारी जर्जर भवन में बैठकर अपना काम निपटाते हैप्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत आते जाते हैं। जिससे हमेशा दुघर्टना की हमेशा आशंका बनी रहती है। जिले के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जर्जर भवन को खाली कराते हुए लोगों को सुरक्षित करने के मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।