कूल कूल सफर को तैयार हैं रोडवेज की एसी बसें
Moradabad News - मुरादाबाद से आनंद विहार के बीच निगम की 10 एसी बसों की सेवा शुरू हो गई है। हरिद्वार, देहरादून, बरेली, लखनऊ और बदायूं के लिए भी बसें उपलब्ध हैं। मुरादाबाद डिपो से हर घंटे आनंद विहार के लिए बसें चलती...

मुरादाबाद। सफर में मौसम की मार झेल रहे यात्रियों के लिए राहत की बात है। रोडवेज की बसें आपकी सफर को कूल कूल और आरामदेह बनाने को तैयार हैं। मुरादाबाद से आनंद विहार के बीच निगम की 10 बसों के अलावा हरिद्वार-देहरादून-बरेली- लखनऊ और बदायूं के लिए भी यहां से एसी बसों की सेवा है। पीतल नगरी डिपो के इंचार्ज चंद्रभान सिंह कहते हैं कि मुरादाबाद डिपो से हर एक घंटे के अंतराल पर आनंद विहार के लिए पहले से बसें चल रही हैं। जबकि, बरेली से चलने वाली बस दिन के 2:30 बजे पीतल नगरी डिपो पर पहुंचती है। इससे हरिद्वार तक की सेवा मिल रही है।
जबकि, बरेली से ही चलने वाली बस दिन के 1:00 बजे मुरादाबाद स्टेशन से देहरादून के लिए रवाना होती है। उधर, बदायूं से देहरादून के लिए ट्रायल के तौर पर एक बस संचालित है। जिसकी अभी टाइमिंग फिक्स नहीं है। लेकिन, यह गाड़ी मुरादाबाद होकर जाएगी। इसी तरीके से दिल्ली, हरिद्वार और मुजफ्फरनगर से चलने वाली एसी बसें मुरादाबाद होकर जा रही हैं। इन बसों से लोग लखनऊ के लिए यातायात सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।