Summer Special Trains Face Major Delays in Moradabad समर स्पेशल ट्रेनों का बुरा हाल, ब्लॉक में फंसी एक्सप्रेस ट्रेनें, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSummer Special Trains Face Major Delays in Moradabad

समर स्पेशल ट्रेनों का बुरा हाल, ब्लॉक में फंसी एक्सप्रेस ट्रेनें

Moradabad News - मुरादाबाद में यात्रियों को कंफर्म सीट दिलाने के लिए चलाई गई समर स्पेशल ट्रेनें लगातार देरी से चल रही हैं। रविवार को 18 ट्रेनें निर्धारित समय से लेट रहीं। उत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, मुरादाबाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 18 May 2025 01:08 PM
share Share
Follow Us on
समर स्पेशल ट्रेनों का बुरा हाल, ब्लॉक में फंसी एक्सप्रेस ट्रेनें

मुरादाबाद। यात्रियों को कंफर्म सीट दिलाने को चलाई गई समर स्पेशल ट्रेनें देरी से चलने का रिकॉर्ड बना रही हैं। दिल्ली दिशा की ओर आने वाली अधिकतर गाड़ियां देरी से चल रही हैं। रविवार को 18 ट्रेनें समय की पटरी से उतरी रही। भटिंडा स्पेशल सुबह 8:00 की जगह 9:30 बजे पहुंची। दिल्ली समर स्पेशल के यात्री ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। यह गाड़ी दोपहर बाद 3:41 पर आएगी। जबकि, इससे सुबह 6:57 पर आना था। इसी तरह अमृतसर क्लोन को तड़के 3:55 पर आना था। यह गाड़ी 4:30 बजे आएगी। जबकि, दूसरी भटिंडा स्पेशल सवा घंटे की देरी से चल रही है।

उधर, शहीद एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची। जोधपुर वीकली 6:15 की जगह 7:46 पर आई। जनसाधारण एक्सप्रेस के यात्रियों को करीब 1 घंटे इंतजार करना पड़ा। यही हाल चंडीगढ़ मेल का है। यह गाड़ी 7: 35 की जगह 8:20 पर आई। दुर्गियाना 1 घंटे 10 मिनट लेट रही। न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 8: 28 की जगह सुबह के 10:30 बजे पहुंची। हिमगिरी एक्सप्रेस 12:57 की जगह 2:50 पर आएगी। इसी तरह चंडीगढ़ मेल 2:20 की जगह 4:41 बजे आने वाली है। श्रमजीवी डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है। दून एक्सप्रेस भी 2 घंटे लेट है। जबकि, नौचंदी एक्सप्रेस 3:40 की जगह 6:11 पर आएगी। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ शशांक शेखर उपाध्याय ने बताया कि मुरादाबाद में रेल ब्लॉक है। इसके अलावा मुरादाबाद से लखनऊ के बीच सात अलग-अलग लोकेशन पर ट्रैक सुधार का कार्य चल रहा है। इस वजह से अप दिशा की ओर आने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।