सामूहिक विवाह योजना का लाभ लेने के लिए करें आवेदन
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को संचालित करने के लिए डीएम

गाजीपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को संचालित करने के लिए डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जनपदस्तरीय कमेटी बैठक हुई। जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद गाजीपुर को 788 युगलों के विवाह कराने के लिए लक्ष्य प्राप्त हुआ है। अभी तक कुल 330 आवेदन पत्र मिले है। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले पात्र लाभार्थियों को शामिल करें। उन्होंने शतप्रतिशत सत्यापन करने के लिए खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों नगर पालिका एवं नगर पंचायत को भी निर्देशित किया। इस दौरान सभी अधिकारी सहित कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।