Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mahakumbh viral Sadhvi Harsha Richhariy Edited video threatened to commit suicide said I will die by writing name

महाकुंभ में वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया के एडिटेड VIDEO वायरल, सुसाइड की दी धमकी, बोलीं- नाम लिखकर मरूंगी

महाकुंभ में सबसे खूबसूरत साध्वी के नाम से मशहूर हुईं हर्षा रिछारिया के कई एडिटेड वीडियो वायरल हो रहे हैं। इससे हर्षा इतनी परेशान हो गई हैं कि सुसाइड की धमकी दी है। साथ ही कहा है कि मरते समय उन लोगों के नाम लिखकर जाऊंगी जो लोग मुझे परेशान कर रहे हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया के एडिटेड VIDEO वायरल, सुसाइड की दी धमकी, बोलीं- नाम लिखकर मरूंगी

महाकुंभ के पहले ही दिन सबसे खूबसूरत साध्वी के नाम से वायरल हो गईं हर्षा रिछारिया अब महाकुंभ के अंतिम दिन सुसाइड करने की धमकी दे दी है। हर्षा का कहना है कि एआई के जरिए उनके कई फेक वीडियो बनाकर वायरल किए जा रहे हैं। कुछ लोग उनकी लोकप्रियता से परेशान होकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। हर्षा ने कहा कि मेरे करीबी लोगों ने ही यह हरकतें की हैं। यहां तक कहा कि जिस दिन मैंने सुसाइड किया एक-एक का नाम लिखकर जाउंगी। यह भी लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या-क्या किया है। हर्षा ने सुसाइड की यह धमकी इंस्टाग्राम के जरिए एक वीडियो पोस्ट करते हुए दी है।

उत्तराखंड की रहने वाली हर्षा प्रोफेशन से होस्ट, कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर हैं। महाकुंभ में निकली निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के दौरान हर्षा संतों के साथ रथ पर बैठी नजर आई थीं। इसी के बाद उनके वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हुए थे। तब इंस्टाग्राम पर केवल ढाई लाख सब्सक्राइबर वाली हर्षा के तीन दिन में ही तीन गुना फालोअर हो गए थे। अब महाकुंभ के अंतिम दिन उनके फालोअर्स की संख्या कई गुना बढ़कर 18 लाख से ज्यादा हो चुकी है।

अब इंस्टाग्राम पर पोस्ट 2 मिनट 13 सेकेंड के वीडियो में हर्षा ने कहा कि महाकुंभ में आने के बाद ही यह प्रतिज्ञा ली थी कि हिंदुत्व के लिए अब काम करूंगी। युवाओं को जागरूक करूंगी। हमारी धर्म संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए काम करूंगी। लेकिन अब कुछ धर्म विरोधी और मेल ईगो से डरे हुए लोग मुझे रात दिन आगे बढ़ने से रोक रहे हैं। मुझे बहुत सारे मेल और मैसेज रिसीव हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में छा गईं यह साध्वी, इंस्टा पर लाखों फॉलोअर्स, पुराने VIDEO क्यों वायरल

हर्षा ने कहा कि पहले मेरे बहुत सारे पुराने वीडियो को वायरल किया गया। मेरे ही जानने वाले लोगों ने यह काम करवाया। उसके बाद लिखा गया कि पहले यह फलां थी, अब साध्वी कैसे हो गई। हर्षा ने एक बार फिर साफ किया कि मैंने कभी नहीं बोला कि मैं साध्वी हूं। मेरा एक प्रोफेशन था, मैं वह काम करती थी।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में सबसे खूबसूरत साध्वी के नाम से मशहूर हर्षा पलटीं, बताई अपनी सच्चाई

हर्षा ने कहा कि मेरे पुराने वीडियो वायरल किए गए, उससे मुझे कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन अब एआई से मेरे फेक वीडियो बनाकर वायरल किए जा रहे हैं। पिछले 10-15 दिन से लगातार मेल और मैसेज रिसीव कर रहीं हूं कि मैडम इन लोगों पर एक्शन लीजिए। आपको बदनाम किया जा रहा है। आपके फेक वीडियो बनाकर सर्कुलेट किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ की वायरल सुंदरी हर्षा अब फूट-फूटकर रोईं, संगम तट छोड़ने का किया ऐलान
ये भी पढ़ें:बिग बॉस के रास्ते खुल गए? महाकुंभ में वायरल हर्षा ने बताई भविष्य की क्या तैयारी

इसके बाद भी मैं अपने संकल्प पर अडिग थी। सोच रखा था कि जब तक सांसें चलेंगी सनातन के लिए काम करूंगी। कुछ लोगों से एक लड़की का आगे बढ़ना नहीं देखा जा रहा है। कुछ लोग रात दिन सिर्फ मुझे रोकने की कोशिश कर रहे हैं। इनके नाम भी मेरे पास आ चुके हैं। किसी भी सुबह यह पता चलता है कि हर्षा रिछारिया ने सुसाइड कर लिया है तो सुसाइड नोट में सभी के नाम लिखकर जाऊंगी। यह भी लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या किया है। हर्षा ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक मेरे अंदर हिम्मत है, उस दिन तक लड़ूंगी लेकिन जिस दिन टूट गई सभी का नाम लिखकर जाऊंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें