Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mahakumbh returning from prayagraj will not take tickets for general coach what is the truth Railways told

महाकुंभ से लौटने वालों को जनरल कोच के लिए नहीं लेना होगा टिकट, क्या है सच्चाई, रेलवे ने बताया

महाकुंभ से लौटने वालों को ट्रेनों के जनरल कोच से यात्रा के लिए टिकट नहीं लेना होगा। यानी जनरल कोच में यात्रा फ्री रहेगी। एक अखबार में छपी यह खबर वायरल हुई तो रेलवे का भी पक्ष आ गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 11:10 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ से लौटने वालों को जनरल कोच के लिए नहीं लेना होगा टिकट, क्या है सच्चाई, रेलवे ने बताया

प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कई अखाड़ों ने अपने शिविर बनाना भी शुरू कर दिया है। राज्य सरकार के विभागों के साथ केंद्र सरकार की ओर से भी खजाना खोल दिया गया है। रेलवे ने महाकुंभ के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई कदम उठाए हैं। प्रयागराज के लगभग सभी रेलवे क्रासिंग पर आरओबी तक बना दिए गए हैं। इस बीच एक खबर खूब वायरल हो रही है। इसके अनुसार महाकुंभ से लौटने वालों को ट्रेनों के जनरल कोच से यात्रा के लिए टिकट नहीं लेना होगा। यानी जनरल कोच में यात्रा फ्री रहेगी। एक अखबार में छपी यह खबर वायरल हुई तो रेलवे का भी पक्ष आ गया है। रेलवे ने इस खबर को लेकर एक्स पर पोस्ट लिखी है।

इसी के बाद रेलवे ने स्पष्टीकरण जारी किया है। रेलवे ने एक्स पर लिखा कि भ्रामक खबरों से बचें! यह सूचित किया जाता है कि भारतीय रेल द्वारा महाकुम्भ के दौरान निःशुल्क यात्रा जैसा कोई भी नोटिफिकेशन नहीं निकाला गया है। झूठी खबरों से बचें।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में आए पुलिस वालों की लिखित परीक्षा, फेल हुए तो… क्यों पड़ गई जरूरत?
ये भी पढ़ें:योगी सरकार के अनुपूरक में भव्य महाकुंभ और विकास की छाप, जानिए क्या है खास
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में बनेगा महाकिचेन, मुफ्त खाना खिलाएगी योगी सरकार, कैबिनेट का फैसला

कहा कि भारतीय रेलवे के ध्यान में यह बात आई है कि कुछ मीडिया आउटलेट ऐसी खबरें प्रसारित कर रहे हैं जिनमें दावा किया गया है कि यात्रियों को महाकुंभ मेले के दौरान मुफ्त यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। भारतीय रेलवे इन रिपोर्टों का स्पष्ट रूप से खंडन करता है, क्योंकि ये पूरी तरह से निराधार और भ्रामक हैं।

रेलवे का ट्वीट

भारतीय रेलवे के नियमों और विनियमों के तहत वैध टिकट के बिना यात्रा करना सख्त वर्जित है और दंडनीय अपराध है। महाकुंभ मेले या किसी अन्य अवसर के दौरान मुफ्त यात्रा का कोई प्रावधान नहीं है।

भारतीय रेलवे महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों के लिए निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यात्रियों की अनुमानित आमद को के देखते हुए विशेष होल्डिंग क्षेत्रों, अतिरिक्त टिकट काउंटरों और अन्य आवश्यक सुविधाओं की स्थापना सहित पर्याप्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें