Hindi Newsउत्तर प्रदेशMahaKumbh: पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे सीएम योगी

MahaKumbh: पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे सीएम योगी

महाकुम्भ नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी को आएंगे। प्रधानमंत्री संगम स्नान और गंगा मइया की आरती करेंगे। इसके बाद अक्षयवट, सरस्वती कूप के साथ बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे।

MahaKumbh: पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे सीएम योगी

Prime Minister Narendra Modi

Deep Pandey| लाइव हिन्दुस्तान | Tue, 21 Jan 2025 11:28 PM
हमें फॉलो करें

महाकुम्भ नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी को आएंगे। प्रधानमंत्री संगम स्नान और गंगा मइया की आरती करेंगे। इसके बाद अक्षयवट, सरस्वती कूप के साथ बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री महाकुम्भ को दिव्य और भव्य बनाने वालों को सम्मानित करेंगे।

वहीं, बुधवार 22 जनवरी को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है। इस बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है। इस बैठक में प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम की पावन धारा में डुबकी भी लगाएंगे।

21 Jan 2025, 10:43:53 PM IST

MahaKumbh LIVE: महाकुम्भ में पांच फरवरी को आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

महाकुम्भ नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी को आएंगे। प्रधानमंत्री संगम स्नान और गंगा मइया की आरती करेंगे। इसके बाद अक्षयवट, सरस्वती कूप के साथ बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री महाकुम्भ को दिव्य और भव्य बनाने वालों को सम्मानित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम लगभग फाइनल हो चुका है। वसंत पंचमी का आखिरी अमृत स्नान तीन फरवरी को हो जाएगा। जिसके बाद सभी 13 अखाड़े के नागा साधु यहां से निकल जाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया था। अफसरों का कहना है कि पीएम कार्यालय से अनुमोदन मिल गया है। हालांकि मिनट टू मिनट कार्यक्रम बाद में आएगा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने गंगा पंडाल में स्वच्छता कर्मियों व डिजिटल कुम्भ बनाने वाले कर्मचारियों के सम्मान का कार्यक्रम प्रस्तावित किया है। कुम्भ 2019 में भी प्रधानमंत्री ने स्वच्छता ग्रहियों के पांव पखार कर समाज को नया संदेश दिया था। इस बार भी यह कार्यक्रम हो सकता है।

21 Jan 2025, 10:07:49 PM IST

MahaKumbh LIVE: महाकुम्भ की व्यवस्थाओं से गदगद हुईं वाटर वुमेन शिप्रा

वाटर वुमेन ऑफ इंडिया के नाम से चर्चित शिप्रा पाठक महाकुम्भ में संगम की स्वच्छता और अविरलता देखकर अभिभूत नजर आईं। महाकुम्भ में जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक थैला, एक थाली अभियान में शिप्रा जुटी हैं। उन्होंने महाकुम्भ की व्यवस्था के लिए योगी सरकार की तारीफ की। शिप्रा पाठक जल एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर अब तक 13,000 किलोमीटर की पद यात्रा कर चुकी हैं। उनकी संस्था पंचतत्व से 15 लाख लोग जुड़े हैं, जिनके सहयोग से नदियों के किनारे 25 लाख पौधे लगाए गए हैं। यहां महाकुम्भ में भी वह स्वच्छता की अलख जगाने के लिए एक थैला, एक थाली अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। उनका कहना है कि कुम्भ को स्वच्छ बनाने के लिए हमने पहले ही अखाड़ों में जाकर थैला, थालियां, गिलास, चम्मच बांट दिए। किसी श्रद्धालु के हाथ में पन्नी दिखी तो उसको भी थैला दे दिया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृतियों को जीवित रखते हुए नदी को बचाना है।

21 Jan 2025, 10:07:08 PM IST

MahaKumbh LIVE: महाकुंभ में होगी एनिमेटेड फिल्म 'रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम' की विशेष स्क्रीनिंग

भारतीय-जापानी एनिमेटेड फिल्म "रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम" के हिंदी संस्करण का प्रदर्शन बुधवार 22 जनवरी को यहां महाकुंभ में किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक इस एनिमेटेड फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग दिव्य प्रेम सेवा शिविर में बुधवार को 10 बजे होगी। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण इसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

21 Jan 2025, 08:55:46 PM IST

MahaKumbh LIVE: महाकुम्भ में सिलेण्डर की जांच होगी अनिवार्य

महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना के बाद श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा रसोई गैस (एलपीजी) सिलेण्डर से जुड़ी सुरक्षा पर एक विशेष बैठक आयोजित की गई। उत्तर प्रदेश सरकार के एक बयान के अनुसार इस बैठक में विभागीय अधिकारियों, एलपीजी वितरकों, गैस कंपनियों के प्रतिनिधियों और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान एलपीजी रिसाव से हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए गए।

21 Jan 2025, 05:07:06 PM IST

MahaKumbh LIVE: प्रयागराज महाकुंभ में कल होगी कैबिनेट की बैठक

प्रयागराज महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक कल होगी। बैठक के बाद सीएम योगी पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगाएंगे।

21 Jan 2025, 04:00:13 PM IST

MahaKumbh LIVE: उपभोक्ता कार्यकर्ता ने महाकुंभ के लिए महंगी उड़ानों पर उठाया सवाल

चंडीगढ़ के एक उपभोक्ता कार्यकर्ता और वकील ने महाकुंभ जाने वाले लोगों की भीड़ देखते हुए उड़ानों के टिकटों के दामों में अचानक व मनमानी बढ़ोतरी पर सवाल उठाते हुए इसे डार्क पैटर्न प्रतिबंध एवं नियमन के लिए दिशानिर्देश, 2023 का उल्लंघन बताया है और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से जांच की मांग की है। डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर प्रोटेक्शन काउन्सल, यूटी (चंडीगढ़) के पूर्व सदस्य अजय जग्गा ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि जिस तरह से एयरलाइंस प्रयागराज की उड़ानों के टिकटों कए दाम बढ़ा रही हैं, उसकी गहन जांच की जानी चाहिए।श्री जग्गा के अनुसार यात्रियों के अधिकारों की रक्षा की जिम्मेवारी नागरिक उड्डयन महा निदेशालय की है पर यह कुछ कर नहीं रहा।

21 Jan 2025, 03:24:23 PM IST

MahaKumbh LIVE: मोदी के पांच फरवरी को महाकुंभनगर आने की संभावना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच फरवरी को महाकुंभ में शिरकत कर सकते हैं। अपने एक दिवसीय दौरे में श्री मोदी के त्रिवेणी में अमृत स्नान के अलावा कई कार्यक्रमों में भाग लेने की संभावना है। अधिकृत सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि श्री मोदी पांच फरवरी प्रयागराज में महाकुंभ मेले में शामिल होंगे। इस दौरान, उनके कई महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की समीक्षा और कार्यक्रमों में भाग लेने की संभावना है।

21 Jan 2025, 01:51:08 PM IST

MahaKumbh LIVE: शिविर में परिवार के साथ पहुंचे गौतम अडानी

महाकुंभ मेला इस्कॉन के शिविर में परिवार के साथ पहुंचे गौतम अडानी

21 Jan 2025, 01:09:57 PM IST

MahaKumbh LIVE: गौतम अडानी इस्कॉन टेंपल पहुंचे

गौतम अडानी महाकुंभ में पहुंच गए है। गौतम अडानी इस्कॉन टेंपल पहुंचे हैं। यहां मंदिर में पूजा कर रहे हैं।

21 Jan 2025, 12:56:43 PM IST

MahaKumbh LIVE: कुम्भ स्नान पर भ्रामक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

कुम्भ मेला स्नान को लेकर एक्स हैंडल पर भ्रामक टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना थाना रामपुरकला के माझिगवां की है यहां के निवासी श्याम यादव पुत्र जगदीश यादव ने अपने एक्स हैंडिल पर दो अलग अलग पोस्ट किया था। उस पोस्ट में स्नान को लेकर गलत बातें लिखी गई थी। पोस्ट को लेकर राघवराम शुक्ला पुत्र संत शरण शुक्ला निवासी भज्जू पुर चौड़िया ने इसे हिन्दू धर्म का अपमान बताते कहा कि पोस्ट से हिन्दू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। और उनमे आक्रोश है। इसको लेकर उनके द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर आरोपी को गिरप्तार कर लिया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

21 Jan 2025, 11:44:29 AM IST

MahaKumbh LIVE: लंबी दूरी की 29 ट्रेनें रद्द

मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं की अनुमानित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लंबी दूरी की 29 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। ये ट्रेनें मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी स्नान पर्व तक चलनी थी। रेलवे ने स्थानीय भीड़ के मद्देनजर यह कदम उठाया है, ताकि रेलवे स्टेशन पर ट्रैक खाली मिले और ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया जा सके।

21 Jan 2025, 08:37:20 AM IST

MahaKumbh LIVE: मेला क्षेत्र में पहुंचीं राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति

महाकुम्भ मेला क्षेत्र में इनफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी और राज्ससभा सांसद सुधा मूर्ति भी आ चुकी हैं। सुधा परेड मैदान पर पर्यटन विभाग की ओर से बनाए गए महाराजा टेंट में ठहरी हैं। सुधा मूर्ति 24 जनवरी तक प्रयागराज में रहेंगी। इस दौरान संतों का आशीष लेंगी और गंगा स्नान करेंगी। मंदिरों में दर्शन करेंगी।

21 Jan 2025, 07:57:48 AM IST

MahaKumbh LIVE: 15 लाख विदेशी श्रद्धालुओं के महाकुम्भ आने का अनुमान

इस बार महाकुम्भ में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है, जिनमें करीब 15 लाख विदेशी पर्यटक भी होंगे। 2019 के कुंभ मेले में 25 करोड़ लोग शामिल हुए थे। यह आयोजन विभिन्न संस्कृतियों और परंपराओं के लोगों को एक साथ लाकर एकता और समानता का संदेश दे रहा है। जाति, धर्म और सांस्कृतिक विविधता के बीच एकता को बढ़ावा देने के साथ ही आर्थिक और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगा। यह जानकारी सोमवार को प्रदेश सरकार के उच्चाधिकारियों ने नई दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय ‘जवाहर लाल नेहरू भवन’ में विदेशी मीडिया को दी।

पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।