Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsAction Possible Against Revenue Staff for Negligence in Industrial Corridor Case in Bihar

इंडस्ट्रियल कॉरीडोर मामले में कर्मचारी व अमीन पर कार्रवाई तय

बगैर पंजी जांच किए ही प्रस्ताव बढ़ाया गया था सीओ से 24 घंटे में मंतव्य

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 24 Feb 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
इंडस्ट्रियल कॉरीडोर मामले में कर्मचारी व अमीन पर कार्रवाई तय

भागलपुर, वरीय संवाददाता। गोराडीह के मोहनपुर में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए चिह्नित जमीन मामले में लापरवाही बरतने के आरोप पर गोराडीह के राजस्व कर्मचारी और अमीन पर कार्रवाई संभव है। अपर समाहर्ता (राजस्व) महेश्वर प्रसाद सिंह ने गोराडीह की सीओ को निर्देश दिया है कि 24 घंटे के अंदर लापरवाही बरतने वाले राजस्व कर्मचारी और अमीन से स्पष्टीकरण पूछते हुए अपने मंतव्य के साथ रिपोर्ट दें। क्या है मामला

सीओ पर आरोप है कि उन्होंने प्रस्तावित इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए मोहनपुर मौजा में 141 रैयतों के साथ प्रस्तावित भूमि की बंदोबस्ती संबंधित तथ्य उजागर होने के बावजूद अग्रतर कार्रवाई नहीं करने का अनुरोध किया था। एडीएम ने कहा है कि प्राप्त प्रतिवेदन को देखने से प्रथम दृष्टया स्पष्ट होता है कि प्रस्ताव तैयार करते समय राजस्व कर्मचारी और अमीन के द्वारा सही तरीके से स्थल निरीक्षण नहीं करते हुए जरूरी कागजात पंजी-2 का बिना अवलोकन किए ही प्रतिवेदन दे दिया गया है। ऐसे में राजस्व कर्मचारी और अमीन का यह काम कर्तव्य के प्रति उदासीनता और पदीय दायित्व के प्रति घनघोर लापरवाही का द्योतक है। इसलिए 24 घंटे के अंदर मंतव्य समेत रिपोर्ट जमा करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें