Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsJewelry Scam Woman Duped by Fake Jewelers in Bhavanathpur

गहना सफाई के नाम पर महिला के जेवर ले उड़े ठग, थाना में शिकायत

भवनाथपुर में एक महिला को जेवर ठगी का शिकार होना पड़ा। दो अज्ञात ठग गहना सफाई के बहाने उसके कीमती जेवर लेकर फरार हो गए। पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 24 Feb 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
गहना सफाई के नाम पर महिला के जेवर ले उड़े ठग, थाना में शिकायत

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में जेवर ठगी का एक मामला सामने आया है। दो अज्ञात ठग गहना सफाई के बहाने एक महिला का कीमती जेवर लेकर फरार हो गए। पीड़ित महिला ढेकुलिया निवासी रोहित कुमार की पत्नी सपना देवी ने घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि दो अज्ञात व्यक्ति सोना-चांदी के जेवर की सफाई करने के नाम पर महिला के घर पहुंचे। उन्होंने खुद को पेशेवर जौहरी बताया और दावा किया कि वह पारंपरिक विधि से गहनों को नया जैसा चमका सकते हैं। महिला उनके झांसे में आ गई और फूल का लोटा साफ करने के लिए उन्हें दिया तो उसे साफ कर वापस लौटा दिया। उसके बाद सपना ने ठगों को पायल, कान का टॉप और अंगूठी सफाई के लिए दिया तो ठगों ने उन्हें टिफिन में बंद कर 15 मिनट गैस की आंच पर गर्म करने को बोला। जब वह टिफिन गर्म कर के आई तो उक्त दोनों ठग गहने लेकर फरार हो चुके थे। महिला को ठगी का एहसास होते ही उसने आसपास के लोगों को जानकारी दी। जबतक लोगों को जानकारी होती तब तक दोनों ठग वहां से निकल चुके थे। उसके बाद महिला ने थाना पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ठगों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें