Hindi Newsउत्तर प्रदेशMahakumbh 2025 LIVE: कल प्रयागराज आएंगे सीएम योगी, संगम में डुबकी लगाएंगे उपराष्ट्रपति धनखड़

Mahakumbh 2025 LIVE: कल प्रयागराज आएंगे सीएम योगी, संगम में डुबकी लगाएंगे उपराष्ट्रपति धनखड़

Mahakumbh 2025 LIVE: सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को महाकुंभ आएंगे। मौनी अमावस्या और पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों को परखने के लिए सीएम योगी प्रयागराज दौरे पर रहेंगे। वहीं दूसरी ओर एक फरवरी को उपराष्ट्रपति संगम में डुबकी लगाएंगे। जानें महाकुंभ से जुड़े लाइव अपडेट्स

Mahakumbh 2025 LIVE: कल प्रयागराज आएंगे सीएम योगी, संगम में डुबकी लगाएंगे उपराष्ट्रपति धनखड़

cm yogi

Srishti Kunj| हिन्दुस्तान,प्रयागराज | Fri, 24 Jan 2025 09:43 PM
हमें फॉलो करें

Mahakumbh 2025 LIVE: सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को महाकुंभ आएंगे। मौनी अमावस्या के दिन होने वाले बड़े शाही स्नान और पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियां जारी हैं। इन्हीं तैयारियों को परखने के लिए सीएम योगी प्रयागराज दौरे पर रहेंगे। एक फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ महाकुंभ आएंगे। उपराष्ट्रपति संगम में डुबकी लगाएंगे। जानें महाकुंभ से जुड़े लाइव अपडेट्स

24 Jan 2025, 09:43:57 PM IST

पीलीभीत से प्रयागराज भेजी गई महाकुंभ के लिए 40 बसों की फ्लीट

प्रयागराज कुंभ के लिए पीलीभीत डिपो से 80 बसों की मांग की गई थी। अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यहां से 80 बसों को भेजने के लिए कहा गया है। यह सभी बसें 23 जनवरी से लेकर सात फरवरी तक प्रयागराज में रहेंगी। स्थानीय डिपो से महज 22 बसों से जिले की परिवहन सेवाओं को संचालित किया जा रहा है। अब ऐसे में एक दिन पहले 40 बसों को भेजने के बाद शुक्रवार को 40 और बसों को यहां से भेजा गया है। ऐसे में कहीं न कहीं लोकल यात्रियों को समस्या का सामना करना होगा। शनिवार से यात्रियों को दिक्कते हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ चार जोड़ ट्रेनों का भी संचालन विभिन्न रूट पर निरस्त है।

24 Jan 2025, 09:14:32 PM IST

महामंडलेश्वर बनेंगे भाजपा विधायक प्रवक्तानंद

बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री रहीं ममता कुलकर्णी के बाद अब भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महामंडलेश्वर बनेंगे। महाकुंभ में उनका महामंडलेश्वर के पद पर पट्टाभिषेक होगा। निर्मल अखाड़े की छावनी में 26 जनवरी को दो संतों को महामंडलेश्वर बनाया जाएगा। अक्रिय धाम खमरिया पीलीभीत के पीठाधीश्वर स्वामी प्रवक्तानंद 2022 के विधानसभा चुनाव में विधायक चुने गए थे। उनके गुरु स्वामी अलखानंद ने 2003 में दीक्षा दी थी।

एक क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

24 Jan 2025, 06:21:37 PM IST

महाकुंभ में अब साधु-संत भी करेंगे 'मन की बात'

रेडियो पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चर्चित कार्यक्रम 'मन की बात' की तर्ज पर प्रयागराज महाकुंभ में 'साधु कहें मन की बात' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें साधु-संत सनातन धर्म के प्रमुख विषयों सहित विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। कार्यक्रम के प्रवक्ता श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद ने बताया कि महाकुंभ के सेक्टर-20 में हरि धाम सनातन सेवा ट्रस्ट में 25 जनवरी को दोपहर दो बजे इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

24 Jan 2025, 05:40:37 PM IST

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन 10 करोड़ श्रद्धालुओं के अमृत स्नान करने की उम्मीद

यूपी सरकार ने शुक्रवार को कहा कि महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के दौरान प्रयागराज में 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पवित्र संगम में डुबकी लगाने का अनुमान है। उसने कहा कि इस सिलसिले में भीड़ और यातायात के कुशल प्रबंधन के लिए व्यापक उपाय किए जा रहे हैं। कुंभ में स्नान सबसे महत्वपूर्ण अनुष्ठान है। वैसे तो मकर संक्रांति से शुरू होकर सभी दिन संगम में डुबकी लगाना पवित्र माना जाता है। फिर भी कुछ विशेष शुभ स्नान तिथियां हैं, जिन्हें 'अमृत स्नान' (जिसे पहले शाही स्नान कहा जाता था) के रूप में जाना जाता है। उनतीस जनवरी को मौनी अमावस्या महाकुंभ में तीसरी ऐसी शुभ तिथि होगी।

24 Jan 2025, 04:59:12 PM IST

महाकुंभ में आएंगे उपराष्ट्रपति धनखड़, संगम में लगाएंगे डुबकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ महाकुंभ आएंगे। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी। उप राष्ट्रपति ने कहा कि वह कुम्भ मे एक फरवरी को जाकर डुबकी लगाएंगे। उपराष्ट्रपति बोले, यूपी मे सुखद वातावरण है। यहां अनलिमटेड पोटेंशियल है। मुख्यमंत्री की योजना बहुत अच्छी और सरल है। यूपी की पहचान विकास की रफ़्तार है। मुख्यमन्त्री ने चमत्कार कर दिया। यूपी की पहचान पहले कानून व्यवस्था की चिंता वाली थी। ऐसे लगता था कि यूपी किसी चक्रव्यूह मे फंस गया। लेकिन मुख्य मंत्री राज्य को इससे बाहर निकाल ले आए।

24 Jan 2025, 02:06:15 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: सनातन बोर्ड की मांग नहीं, घोषणा होगी

जूना अखाड़े के महंत स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि ने कहा कि हम सनातन बोर्ड लेकर रहेंगे। आनंद अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी बालकानंद गिरि ने कहा कि सनातन परंपरागत है, पूरे विश्व में व्याप्त है। आज आवश्यकता है हम अपने मठ-मंदिरों को बचाएं। इसके लिए सनातन बोर्ड की अति आवश्यकता है। धर्म संसद में सनातन बोर्ड की मांग नहीं उठेगी, घोषणा होगी।

24 Jan 2025, 01:53:55 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: बोर्ड के गठन के बाद ही कुम्भ से जाएंगे

उज्जैन के अरजी हनुमान जी मंदिर के महंत स्वामी प्रेमानंद पुरी ने कहा जितने बोर्ड बने 200 साल के हैं। ये आर्यावर्त है जहां सिर्फ एक ही धर्म था सनातन। हमें दक्षिणा चाहिए और यजमान हमारा तगड़ा है। सनातन बोर्ड का गठन होने के बाद ही कुम्भ से कूच करेंगे। बोर्ड के रूप में हमें संवैधानिक संस्था चाहिए।

24 Jan 2025, 01:34:24 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: डीआईजी ने घाटों पर देखी सुरक्षा

महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगातार बढ़ रही लाखों की भीड़ को देखते हुए डीआईजी कुम्भ वैभव कृष्ण ने गुरुवार को निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारी व अन्य शाखा प्रभारियों से लगातार वार्ता की जा रही है। यातायात व सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने संगम सहित अन्य स्नान घाटों पर पहुंचकर घाटों का भी निरीक्षण किया। स्नान घाटों पर लगी डीप वाटर बैरिकेडिंग व नावों के लिए निर्धारित फ्लोटिंग रिवर लाइन और चल रही नावों का औचक निरीक्षण किया।

24 Jan 2025, 01:10:44 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: शिव-पार्वती विवाह का वर्णन किया

दिव्य प्रेम सेवा मिशन, हरिद्वार के सेक्टर छह स्थित शिविर में चल रही रामकथा के तीसरे दिन कथावाचक विजय कौशल ने भगवान शिव व पार्वती के विवाह के प्रसंग की महिमा का वर्णन किया। ताड़कासुर के उत्पात, कामदेव की भगवान शिव की तपस्या भंग करने व शिव-पार्वती विवाह प्रसंग के दौरान श्रद्धालु भावविभोर हो गए। इस मौके पर मिशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम, डॉ. कपिल त्यागी, सर्वज्ञराम मिश्र, गिरीश चंद्र सिन्हा आदि मौजूद रहे।

24 Jan 2025, 12:47:22 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: दिगंबर अखाड़े ने बनाए चार और महामंडलेश्वर

अखाड़ा क्षेत्र स्थित दिगंबर अखाड़े की छावनी में गुरुवार को पट्टाभिषेक समारोह हुआ। विधिविधान से चार नए महामंडलेश्वर बनाए गए। इनमें सबसे कम 18 वर्ष की उम्र के महामंडलेश्वर स्वामी सियाराम दास भी शामिल हैं जो महामंडलेश्वर स्वामी रामदास टाटाम्बरी के उत्तराधिकारी हैं। इनके साथ ही स्वामी अनमोल दास, स्वामी नंदराशरण व स्वामी बजरंग दास का महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक किया गया।

24 Jan 2025, 12:31:59 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: महामना के शिविर में निः शुल्क नाड़ी परीक्षण शुरू

महामना शिविर सेक्टर-23 संकटमोचन मार्ग अरैल में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के राजवैद्य सुशील दुबे के द्वारा निःशुल्क नाड़ी परीक्षण और निःशुल्क आम्मुनेरिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। वैद्य सुशील दुबे ने बताया कि इस मौसम में शुद्ध शाकाहारी भोजन और तिल-गुड़ का सेवन अत्यंत लाभकारी है।

योग विभाग के डॉ. राधेश्याम तिवारी ने भी आसन और प्राणायाम करने का लाभ बताया। शिविर संयोजक अजय मिश्रा ने बताया कि भारत रत्न महामना के जीवन-दर्शन से कुम्भ मेला क्षेत्र में लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।

24 Jan 2025, 12:15:24 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: सबसे गर्म रहा प्रयागराज पारा 28 डिग्री के पार हुआ

यूपी में सर्दी के कई चेहरे नजर आ रहे हैं। वेस्ट यूपी में बारिश, मध्य जिलों में कड़ी धूप तो पूर्वांचल में गलन भरा कोहरा। 24 घंटों के दौरान ब्रज मंडल में सुबह तेज बारिश हुई। आगरा में 3.7 मिमी बारिश हुई है तो दूसरी ओर प्रयागराज सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम पारा 28.4 डिग्री रहा। कानपुर में 26.0 तो लखनऊ में 25.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अब पारा लुढ़केगा। 31 जनवरी, 01 फरवरी को ठीक- ठाक बारिश की उम्मीद है।

24 Jan 2025, 12:04:00 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: साध्वी जानकी और संत दुर्गादास आईसीयू में भर्ती

केंद्रीय अस्पताल में गुरुवार को 20 से अधिक संत महात्माओं की गंभीर स्थिति में उपचार किया गया। इसमें दिल्ली के गुरुतेग बहादुर नगर की रहने वाली 65 वर्षीय साध्वी जानकी देवी को सांस में दिक्कत की वजह से आईसीयू में भर्ती किया गया। उन्होंने सेक्टर 11 के अस्पताल में सोमवार को दवा ली थी लेकिन आराम नहीं मिला। वे रामानंद संप्रदाय व वैरागी अखाड़ा से जुड़ी हैं।

स्वामी दुर्गा दास को सीने में दर्द होने के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया। रामानंद संप्रदाय के 64 वर्षीय जानकी दास को अस्थमा से पीड़ित होने के कारण अस्पताल में भर्ती किया। मधुबनी के रहने वाले बाबा दास पर मेला में किसी बाइक से दुर्घटना होने के कारण पैर की हड्डी टूट गई।

24 Jan 2025, 11:46:06 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: आईआईटियन बाबा की बदली सूरत

महाकुम्भ में जबर्दस्त वायरल हुए आईआईटियन बाबा अभय सिंह कई रूप में नजर आने लगे हैं। महाकुम्भ शुरू होने से अब तक बड़े बाल और दाढ़ी में नजर आने वाले आईआईटियन बाबा अचानक क्लीन सेव में दिखाई पड़ रहे हैं। आईआईटियन बाबा एक समाचार चैनल के साथ दिए गए साक्षात्कार में क्लीन सेव दिखाई पड़ रहे हैं। यह वीडियो गुरुवार को तेजी से वायरल होने लगा।

आईआईटियन बाबा साक्षात्कार में बता रहे हैं कि वह अक्सर क्लीन सेव होते रहते हैं। यह भी बता रहे हैं कि वह किसी भी शिविर में एक रात से अधिक नहीं रुकते। आध्यात्मिक दर्शन पर चर्चा के दौरान शून्य चेतना पर चर्चा में कह रहे हैं कि एक महादेव ही ऐसी स्थिति में रह सकते हैं।

24 Jan 2025, 11:31:49 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: कम उम्र में इसलिए मौत, महाकुंभ पहुंचे 129 साल के पद्मश्री शिवानंद बाबा ने बताई वजह; दिए टिप्स

महाकुंंभ 2025 में एक से बढ़कर एक रहस्य हैं। इनमें से ही एक हैं पद्मश्री से सम्मानित शिवानंद बाबा। इनकी उम्र है 129 साल। इनकी फिटनेस और दिनचर्या देख आप भी दंग रह जाएंगे।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

24 Jan 2025, 11:15:54 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: एटीएम से मिल रहा फ्री आरओ पानी

महाकुम्भ में प्रतिदिन लाखों श्रद्धाल श्रद्धालु शुद्ध आरओ पानी पी रहे हैं। इसके लिये मेला क्षेत्र में 200 वाटर एटीएम लगाए गए हैं। इन वाटर एटीएम से श्रद्धालु पूरी तरह मुफ्त शुद्ध पानी पीने के लिए ले सकते हैं। ये वाटर एटीएम पूरे मेला क्षेत्र के अलग- अलग सेक्टर और मंदिरों के पास लगाए गए हैं। यह जानकारी जल निगम नगरीय के अधिशासी अभियंता सतीश कुमार ने दी।

24 Jan 2025, 11:00:35 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: मौनी अमावस्या पर रेलवे चलाएगा 184 स्पेशल ट्रेनें, देखें शहरों की लिस्ट और तारीख

मौनी अमावस्या स्नान पर्व के लिए उत्तर मध्य रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है। उसी के तहत मौनी अमावस्या पर पूर्वोत्तर रेलवे 184 विशेष ट्रेन चलाएगा। बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़, दोहरीघाट आदि जगहों के लिए ट्रेनों का संचालन होगा।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

24 Jan 2025, 10:40:26 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: अमृत स्नान पर्व पर विशेष कवर का विमोचन

प्रयागराज प्रधान डाकघर की ओर से गुरुवार को महाकुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर दो में स्थित केंद्रीय डाक घर से पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के अमृत स्नान पर्व पर विशेष कवर जारी किया गया। कार्यक्रम अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्रपुरी व श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव महंत यमुनापुरी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। पल्लवी मिश्रा, राजीव उमराव, गुलरेज, आदित्य सिंह, एम. शारिक, अशोक मित्तल आदि मौजूद रहे।

24 Jan 2025, 10:27:34 AM IST

महाकुंभ में वक्फ बोर्ड खत्म करने और सनातन बोर्ड बनाने की मांग, मांगी पीएम मोदी-सीएम योगी से दक्षिणा

दुनिया के सबसे बड़े मेले में पहुंचे संतों- महंतों ने सरकार से सनातन बोर्ड के गठन की मांग की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को महाकुम्भ का यजमान बताते हुए दो दक्षिणा मांगी। एक तो वक्फ बोर्ड समाप्त हो और दूसरा सनातन बोर्ड का गठन किया जाए।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

24 Jan 2025, 09:31:27 AM IST

आज 2500 ड्रोन बिखेरेंगे अद्भुत छटा

पर्यटन विभाग द्वारा महाकुम्भ नगर में 2500 ड्रोन से विशेष ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा। त्रिवेणी संगम के आकाश में मेक-इन-इंडिया ड्रोन शो परम्परा और तकनीकी का अनूठा संगम होगा। यह ड्रोन शो 24, 25 व 26 जनवरी को सेक्टर सात में शाम सात बजे आयोजित होगा। इसके लिए अलग- अलग थीम का चयन किया गया है। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि महाड्रोन शो के अंतर्गत 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस तथा 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर शो आयोजित किये जाएंगे।

24 Jan 2025, 09:13:00 AM IST

मौनी अमावस्ता के लिए महाकुंभ में तैयारी जारी, वाहनों की नो-एंट्री, कोई वीआईपी जोन नहीं

महाकुम्भ मेला में मौनी अमावस्या व वसंत पंचमी तक श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ उमड़ने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व यातायात सुचारू रखने के लिए शहर में कुल नौ स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। महाकुंभ क्षेत्र को नो-व्हीकल और नो-वीआईपी जोन घोषित किया गया है।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

24 Jan 2025, 09:10:43 AM IST

महाकुम्भ के 12वें दिन 47.72 लाख श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान

गंगा-यमुना की गोद में 13 जनवरी को शुरू हुए महाकुम्भ के 12वें दिन गुरुवार को 47.72 लाख श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया। पुण्य की कामना लिए आसपास के जिलों से लोग सुबह से शाम तक मेला क्षेत्र पहुंचते रहे। संगम के घाटों पर डुबकी लगाकर मेले में अपनी भागीदारी निभाते रहे।

पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।