Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan University got angry when Hindu students celebrated Holi uproar over issuing notice

हिंदू छात्रों ने होली मनाई तो तिलमिलाई पाकिस्तानी यूनिवर्सिटी, नोटिस जारी करने पर बवाल

  • एक अधिकारी ने कहा, 'छात्रों को प्रशासन से मंजूरी लिए बिना परिसर में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए नोटिस जारी किया गया था, जो विश्वविद्यालय के नियमों का उल्लंघन है।'

Nisarg Dixit भाषाMon, 24 Feb 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
हिंदू छात्रों ने होली मनाई तो तिलमिलाई पाकिस्तानी यूनिवर्सिटी, नोटिस जारी करने पर बवाल

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कराची शहर में स्थित एक प्रमुख निजी विश्वविद्यालय को अपने परिसर में होली का त्योहार मनाने पर छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी करने को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम को परिसर के नियमों की उल्लंघन करार दिया जा रहा था।

पूर्व सांसद लाल मल्ही ने सोशल मीडिया पर दाऊद इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को जारी नोटिस पोस्ट किया, जिनमें से अधिकतर हिंदू थे। संस्थान ने स्पष्ट किया कि यह एक पुराना मामला है और इसने छात्रों के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज होने की खबरों को खारिज कर दिया।

एक अधिकारी ने कहा, 'छात्रों को प्रशासन से मंजूरी लिए बिना परिसर में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए नोटिस जारी किया गया था, जो विश्वविद्यालय के नियमों का उल्लंघन है।' उन्होंने कहा, 'छात्रों ने पहले ही नोटिस का जवाब दे दिया है।'

लाल मल्ही ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की धार्मिक परंपराओं के खिलाफ बढ़ते 'रोध' पर चिंता व्यक्त करते हुए सवाल किया, 'क्या होली मनाना अब अपराध बन गया है? क्या विश्वविद्यालय में होली मनाना राज्य के विरुद्ध कार्य माना जाता है?'

पिछले साल भी हिंदू छात्रों को होली के त्योहार के दौरान कुछ अन्य प्रांतों में भी इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें