Hindi Newsuttar-pradeshMahakumbh 2025 ayodhya pran pratishtha anniversary LIVE Updates 11 January ram mandir CM Yogi visit kumar vishwas

Mahakumbh Ayodhya Pran Pratishtha anniversary : महाकुंभ में सुरों का संगम, देश के दिग्गज कलाकार देंगे प्रस्तुति

Mahakumbh Ayodhya Pran Pratishtha anniversary : महाकुंभ में देश के नामचीन कलाकार 16 जनवरी से 24 फरवरी तक अपनी प्रस्तुति देंगे। अयोध्या में रामलला की पहली वर्षगांठ पर सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से महाकुंभ आने की अपील की है।

Mahakumbh Ayodhya Pran Pratishtha anniversary : महाकुंभ में सुरों का संगम, देश के दिग्गज कलाकार देंगे प्रस्तुति

Prayagraj: An aerial view of Sangam, the confluence of River Ganga, Yamuna and Saraswati, ahead of Mahakumbh.

Deep Pandey| लाइव हिन्दुस्तान | Sat, 11 Jan 2025 11:12 PM
हमें फॉलो करें

Mahakumbh 2025 Ayodhya Pran Pratishtha anniversary : महाकुम्भ के प्रथम स्नान पर्व 13 जनवरी से पूर्व पूरा संगम क्षेत्र वेद की ऋचाओं, मंत्रों और प्रवचन से गुंजित होने लगा है। पहले स्नान पर्व के बाद मेला क्षेत्र में बन रहीं विशाल यज्ञशालाओं में आहुतियां पड़नी शुरू हो जाएंगी। चार हजार हेक्टेयर मेले में बसे मेला क्षेत्र में बनी सैकड़ों यज्ञशालाओं में विश्व और जन कल्याण समेत विभिन्न विषयों पर करोड़ों आहुतियां पड़ेंगी। महाकुंभ में देश के नामचीन कलाकार 16 जनवरी से 24 फरवरी तक अपनी प्रस्तुति देंगे।

वहीं अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर आज भव्य उत्सव शुरू हो गया है। धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। समूचा परिसर रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या राम मंंदिर पहुंचे। योगी रामलला का अभिषेक कर दर्शन पूजन करने के बाद अयोध्या के लोगों को भी प्रयागराज संगम आने का निमंत्रण दिया।

11 Jan 2025, 10:18:56 PM IST

प्रयागराज को जोड़ने वाले सात मार्गों पर भी कड़ी सुरक्षा

आगामी महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार का कहना है किउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रयागराज जिले को जोड़ने वाले 7 मार्गों और उन मार्गों पर पड़ने वाले जिलों और सीमावर्ती जिलों को शामिल करते हुए प्रयागराज के चारों ओर चक्राकार सुरक्षा बनाने के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश पर वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग और तलाशी के लिए कुल 102 मोर्चे बनाए गए हैं। यूपी पुलिस महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

11 Jan 2025, 09:01:39 PM IST

मौनी अमावस्या तक महाकुम्भ में रहेंगी एप्पल के मालिक की पत्नी लॉरेन जॉब्स

दुनिया के अमीर परिवारों में से एक एप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन जॉब्स भी इस महाकुम्भ में एक संन्यासी के रूप में दिखाई देंगी। अपने गुरु निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के गोत्र को पाकर लॉरेन को नई पहचान मिली है। प्रयागराज महाकुम्भ के दौरान लॉरेन कमला बनकर सनातन धर्म को समझेंगी और यहां पर कथा और प्रवचन में शामिल होंगी। स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया कि लॉरेन जॉब्स की सनातन धर्म में बहुत रुचि है। वो उन्हें अपने पिता के तुल्य मानती हैं और वो भी पुत्री का स्नेह देते हैं। प्रयागराज के महाकुम्भ में स्वामी कैलाशानंद गिरि ने उन्हें अपना गोत्र दिया और अब वो कमला नाम से जानी जाएंगी। कमला बनी लॉरेंस फिलहाल वाराणसी में हैं। वाराणसी से अपनी 60 सदस्यीय टीम के साथ प्रयागराज आएंगी। यहां के दो प्रमुख अमृत (शाही) स्नान में शामिल होंगी, जिसमें मकर संक्रांति का स्नान और मौनी अमावस्या का स्नान शामिल है। इसके बाद प्रयागराज से रवाना होंगी।

11 Jan 2025, 07:28:08 PM IST

महाकुम्भ में “एक देश, एक चुनाव” पर व्याख्यान में शामिल होंगे पूर्व राष्ट्रपति कोविंद

महाकुम्भ प्रयागराज के मेला परिसर में धर्म, आध्यात्म और संस्कृति के साथ ही समसामयिक विषयों पर भी विचार-विमर्श और व्याख्यान के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। महाकुम्भ में दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार द्वारा आयोजित व्याख्यान की श्रृंखला में “एक देश, एक चुनाव” विषय पर 18 जनवरी को व्याख्यान आयोजित होगा जिसमें पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है।

11 Jan 2025, 05:35:21 PM IST

Mahakumbh 2025 Ayodhya Pran Pratishtha anniversary LIVE: महाकुंभ के लिए 7 हजार चलेंगी बस

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मादक पदार्थों का सेवन किसी भी बस चालक/परिचालक द्वारा नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही, प्राइवेट बसों के लिए यह सुनिश्चित किया जाये कि ना तो निश्चित किराया से ज़्यादा किराया लिया जाये ना ही निश्चित क्षमता से अधिक ओवरलोडिंग हो। बता दें कि महाकुम्भ में सभी श्रद्धालुओं के सुगम-सनज संगम स्नान के लिए यूपी रोडवेज द्वारा 7000 बसें चलाई जाने की तैयारी है, वहीं मेला क्षेत्र के लिए 550 शटल बसें भी चलाई जा रही हैं।

11 Jan 2025, 04:44:19 PM IST

Mahakumbh 2025 Ayodhya Pran Pratishtha anniversary LIVE: सभी जिलों से चलेंगी प्रयागराज के लिए बसें, सीएम योगी ने दिए आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि पूरे महाकुंभ अवधि हेतु सभी जनपदों से प्रयागराज हेतु बसों का संचालन किया जाए, साथ ही बसों के संचालन से संबंधित समय सारणी का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रमुख स्नान पर्वों के अतिरिक्त भी पूरी महाकुंभ अवधि में सभी जनपदों से बसों का संचालन प्रयागराज के लिये होना चाहिए। श्रद्वालुओं को यात्रा में कोई समस्या ना हो, इसे सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मादक पदार्थों का सेवन किसी भी बस चालक/परिचालक द्वारा नहीं किया जाना चाहिए।

11 Jan 2025, 03:37:43 PM IST

Mahakumbh 2025 Ayodhya Pran Pratishtha anniversary LIVE: संगम स्नान कराने प्रदेश के सभी जिलों से चलेंगी बसें: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को संगम स्नान के लिए प्रदेश के सभी जिलों से बसें चलाने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ को लेकर यूपी रोडवेज द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

11 Jan 2025, 03:13:40 PM IST

Mahakumbh 2025 Ayodhya Pran Pratishtha anniversary LIVE: राम मंदिर के निर्माण में जुड़ी रहीं तीन पीढ़ियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन से लेकर हर व्यक्ति तक, जिसने जिस भाषा में समझा, उसे उसी भाषा में समझाया गया। आज हम भाव-विभोर हो जाते हैं। हमारी तीन पीढ़ियां राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रहीं, और यह हमारे लिए अत्यंत गौरव का विषय है। उन्होंने बताया कि उनके गुरुदेव ने, अपने जीवन के अंतिम समय में, अस्पताल में अशोक सिंघल से बात की थी। उस दौरान उन्होंने पूछा था, “राम जी का मंदिर बन जाएगा, न?”

11 Jan 2025, 03:06:48 PM IST

Mahakumbh 2025 Ayodhya Pran Pratishtha anniversary LIVE: सत्य को नहीं छिपाया जा सक

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश बढ़ रहा है, हम सब उसका हिस्सा बनें। सत्य को अधिक दिनों तक छिपाया नहीं जा सकता है। प्रयागराज की धरती पर महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। अयोध्या जैसी ही सुविधा प्रयागराज में भी है।

11 Jan 2025, 03:03:43 PM IST

Mahakumbh 2025 Ayodhya Pran Pratishtha anniversary LIVE: संगम में स्नान कर पुण्य के बनें भागीदार

सीएम ने कहा कि परसो से प्रयागराज में महाकुंभ का भी आयोजन होने जा रहा है। जो सुविधा अयोध्या में है वहीं सुविधा प्रयागराज में भी श्रद्धालुओं को भी मिलेगा। योगी ने श्रद्धालुओं से प्रयागराज आने की भी अपील की, उन्होंने कहा कि एक बार संगम जाकर देखिए, वहां अयोध्या वाली सारी सुविधाएं मिलेंगी। त्रिवेणी में स्नान कर आप भी पुण्य के भागीदार बनें।

11 Jan 2025, 03:01:41 PM IST

Mahakumbh 2025 Ayodhya Pran Pratishtha anniversary LIVE: अयोध्या की सुविधाएं, प्रयागराज के महाकुंभ में भी मिलेंगी

सीएम ने कहा महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज की धरती पर देखने को मिल रहा है, एक बार आप त्रिवेणीमें जाकर एक बार जरूर देखिएगा कि सनातन धर्म का गौरव कैसे बढ़ेगा इसका एक मूर्त रूप वहां आपको देखने को मिलेगा। आने वाले 14 जनवरी को मकर संक्रांति और 13 जनवरी से 26 फरवरी महाकुंभ के आयोजन की आपको बधाई देता हूं। आपसे आग्रह है कि एक बार महाकुंभ जाकर स्नान करिए।

11 Jan 2025, 02:59:24 PM IST

Mahakumbh 2025 Ayodhya Pran Pratishtha anniversary LIVE: राम है तो राष्ट्र है, सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि प्रतिष्ठा द्वादशी एकजुट होने के लिए आह्वान कर रही है। पीएम ने एक साल पहले लोगों से यही कहा था कि राम है तो राष्ट्र हैं। उत्तर से दक्षिण तक, पूरब से पश्चिम तक इन्हीं देवों की वजह से हैं। इसके लिए हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम उस अभियान का हिस्सा बनें। सत्य को कोई धुंधला करके नहीं हो रख सकता एक न एक दिन सत्य सामने आता है। जिसका उदाहरण अयोध्या में राम मंदिर है।

11 Jan 2025, 02:55:03 PM IST

Mahakumbh 2025 Ayodhya Pran Pratishtha anniversary LIVE: सनातन धर्म मजबूत होगा, बोले सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि आज हम इस बात का एहसास कर रहे हैं जो रामभूमि के लिए आंदोलन चला था आज वह सार्थक हो गया। आज जो भी आता है वह अभिभूत होकर जाता है। पिछले 4 साल में एक ध्येय के साथ मंदिर को भव्य रूप देकर हर दिन तीर्थ क्षेत्र काम कर रहा है। राम मंदिर सभी तीर्थ स्थलों का केंद्र बनने वाला है।

11 Jan 2025, 02:48:13 PM IST

Mahakumbh 2025 Ayodhya Pran Pratishtha anniversary LIVE: अयोध्या में की सड़के त्रेतायुग का करा रही स्मरण

सीएम योगी ने कहा कि हजारों वर्ष पहले लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद भगवान अयोध्या पहुंचे थे। अयोध्या में कोई एयरपोर्ट नहीं था, यहां 3 से 4 घंटे बिजली मिलती थी, राम की पेड़ी में सरयू का जल सड़ता रहता था। लेकिन अब यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। यहां की सड़कें त्रेतायुग का स्मरण करा रही हैं।अब सरयू का जल अब सड़ता नहीं है। एक ओर से आकर दूसरे ओर सरयू में लौट जाता है। आज अयोध्या में कही भी जाएंगे तो अयोध्या, अयोध्या होने का अनुभव कराता है। अयोध्या देश की पहली ऐसी सिटी है जो सोलर सिटी बन चुकी है। यह बिजली सूर्य की रोशनी से पैदा उर्जा से यह जलती है।

11 Jan 2025, 02:42:36 PM IST

Mahakumbh 2025 Ayodhya Pran Pratishtha anniversary LIVE: प्राण प्रतिष्ठा केबाद हर दिन लाखों लोग आ रहे अयोध्या

सीएम योगी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलला को उनकी जमीन पर प्राण प्रतिष्ठा का काम किया। इसके बाद अब लाखों लोग अयोध्या श्रद्धालु अयोध्या प्रधार रहे हैं। हर दिन डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं।

11 Jan 2025, 02:39:54 PM IST

Mahakumbh 2025 Ayodhya Pran Pratishtha anniversary LIVE: तीन दिन तक अयोध्या में भव्य आयोजन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पहली वर्षगांठ पर कहा है कि इसे लेकर शहर में तीन दिन विशेष आयोजन होगा। 500 वर्षों का इतिहास और इंतजार जिसकी वजह से खत्म हुआ वह पीएम नरेंद्र मोदी हैं। 22 दिसंबर 1949 रामलला का अपनी जन्मभूमि में प्रकटीकरण होना, जो इस लड़ाई को आगे बढ़ाया, सभी का एक ही लक्ष्य था रामजन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण हो।

11 Jan 2025, 12:42:35 PM IST

Mahakumbh 2025 Ayodhya Pran Pratishtha anniversary LIVE: महाकुंभ में होगा सनातन धर्म संसद का आयोजन

महाकुंभ में सनातन धर्म संसद का आयोजन होगा। 27 जनवरी को सेक्टर 17 में होने वाले सनातन धर्म संसद में सनातन बोर्ड गठित करने की मांग की जाएगी। बधर्म संसद में सनातन के सभी धर्मगुरु, शंकराचार्य को आमंत्रित किया गया। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने यह बात पत्रकार वार्ता ने कही।

11 Jan 2025, 12:41:17 PM IST

Mahakumbh 2025 Ayodhya Pran Pratishtha anniversary LIVE: राम लला की महाआरती शुरू

राम मंदिर में 12.20 बजे शंखध्वनि के साथ पर्दा खुला। राम लला की महाआरती शुरू हुई।इसके पहले 10.30 बजे से अभिषेक शुरू हुआ। 11.15. बजे पूरा, श्रृंगार शुरू हुआ 12.02 तक चला। पुनः भोग प्रसाद की थाल सजाई गई। इस बीच दो बार पट बंद हुआ। पहला 12.02 बजे और 12.03 पर खुला।फिर 12.10 बजे बंद हुआ और दर्शन भी रुक गया।इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार का क्रम जारी रहा।

11 Jan 2025, 12:13:24 PM IST

Mahakumbh 2025 Ayodhya Pran Pratishtha anniversary LIVE: सीएम योगी अयोध्या पहुंचे

अयोध्या राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर आज भव्य उत्सव शुरू हो गया। धार्मिक अनुष्ठान शुरुआत के बीच सीएम योगी अयोध्या पहुंच गए हैं।

11 Jan 2025, 12:03:25 PM IST

Mahakumbh 2025 Ayodhya Pran Pratishtha anniversary LIVE: रामलला का रूप धारण कर पहुंची बच्ची चर्चा के केंद्र में

अयोध्या मेंरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर रामनगरी पहुंचा एक बच्ची चर्चा के केंद्र में है। धूलिया महाराष्ट्र से यहां पहुंची दीपिका रामलला को अपना हमशक्ल दोस्त बताती है। लगभग दस वर्षीय इस बच्ची ने रामलला की वेषभूषा धारण रखकर देश भर से आए श्रद्धालुओं के आकर्षण बन गयी है। दीपिका को इस बात की खुशी है कि मेकअप के बाद वह रामलला की तरह ही दिखती है। अयोध्या आने को लेकर उसने अपनी कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया कि 'राम नाम का गौरव जीता , सत्य सनातन सौरव जीता, जीत गयी घनघोर प्रतीक्षा, जीत गयी गीता की शिक्षा.. क्या जीता है अबकी बारी, काशी-मथुरा की है तैयारी'। उधर किशोरी की मां दीक्षा जायसवाल अभिभावकों से अपील करती है कि बच्चों को कार्टून बनाकर हंसी का पात्र न बनाएं बल्कि राम-कृष्ण बनाकर जीवन का गौरव हासिल करना सिखाएं।

11 Jan 2025, 11:25:13 AM IST

Mahakumbh 2025 Ayodhya Pran Pratishtha anniversary LIVE: राम मंदिर परिसर जय श्री राम के उद्घोष से गूंज रहा

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूरा होने पर आयोजित समारोह प्रतिष्ठा द्वादशी पर दूरदर्शन सीधा प्रसारण कर रहा। नहीं बंद हुए पट दर्शन जारी। राम मंदिर परिसर जय श्री राम के उद्घोष से गूंज रहा ।

पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।