Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India Schedule After IPL 2025 BCCI To Host WI SA Foreign Tour ENG AUS BAN All You Need To Know

2025 में काफी बिजी है टीम इंडिया का शेड्यूल, 3 विदेशी टूर और करनी होगी 2 टीमों की मेजबानी; देखें पूरी लिस्ट

Team India Schedule 2025- आईपीएल 2025 के स्थगित होने के बाद फैंस यह जानना चाहते हैं कि इस साल टीम इंडिया का शेड्यूल कैसा रहने वाला है। तो आईए यह जानकारी हम आपके लिए लेकर आए हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 May 2025 08:21 AM
share Share
Follow Us on
2025 में काफी बिजी है टीम इंडिया का शेड्यूल, 3 विदेशी टूर और करनी होगी 2 टीमों की मेजबानी; देखें पूरी लिस्ट

Team India Schedule 2025- सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आईपीएल 2025 अभी एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया है। अगर स्थिति में सुधार होता है तो टूर्नामेंट को बहाल किया जाएगा नहीं तो इस सीजन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जा सकता है। दरअसल, तय कार्यक्रम के अनुसार IPL 2025 का फाइनल 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था, इसके बाद टीम इंडिया का शेड्यूल काफी बिजी है। ऐसे में बीसीसीआई को भारत के शेड्यूल के बीच में समय निकालकर बचे हुए शेष मुकाबले कराने होंगे। आईए ऐसे में टीम इंडिया के इस साल के शेड्यूल पर एक नजर डालते हैं-

ये भी पढ़ें:IPL हुआ सस्पेंड; कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल, ऑरेंज-पर्पल कैप किसके पास?

टीम इंडिया का शेड्यूल 2025:

टीम इंडिया जून से इंग्लैंड दौरे के साथ एक बार फिर अपने इंटरनेशनल कैलेंडर को बहाल करेगी। जहां उन्हें 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद बीसीसीआई को नए कप्तान की तलाश है। बोर्ड ने अभी तक इस टूर के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है।

इंग्लैंड के बाद भारत को बांग्लादेश का दौरा करना है जहां उन्हें तीन वनडे और इतने ही टी20 खेलने हैं। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत का बांग्लादेश दौरा मुश्किल में नजर आ रहा है।

इसके बाद सीधा अक्टूबर में टीम इंडिया एक्शन में नजर आएगी, भारत को इस दौरान वेस्टइंडीज की 2 टेस्ट मैचों के लिए मेजबानी करनी है।

ये भी पढ़ें:इंग्लैंड बोर्ड ने BCCI से की डील? आईपीएल मैच कराने का दिया ऑफर; जानिए पूरा मामला

इसके बाद टीम इंडिया 2 वनडे और 5 मैच की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेगी।

ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद नवंबर में भारत को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 के लिए साउथ अफ्रीका की मेजबानी करनी है।

डेटइवेंटमेजबानमैच
जून 20-अगस्त 4भारत का इंग्लैंड दौराइंग्लैंड5 टेस्ट
अगस्त 17-31भारत का बांग्लादेश दौराबांग्लादेश3 वनडे, 3 टी20
अक्टूबर 2-14वेस्टइंडीज का भारत दौराइंडिया2 टेस्ट
अक्टूबर 19-नवंबर 8भारत का ऑस्ट्रेलिया दौराऑस्ट्रेलिया3 वनडे, 5 टी20
नवंबर 14-दिसंबर 19साउथ अफ्रीका भारत दौराइंडिया2 टेस्ट, 3 वनडे 5 टी20

एशिया कप पर संश्य बरकरार

एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत के पास है। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुई युद्ध जैसी स्थिति को देखते हुए इसकी उम्मीद कम है कि इस साल इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा। अगर भारत एशिया कप में हिस्सा लेने से इनकार कर देता है तो इस टूर्नामेंट के होने के चांसेस ना के बराबर है। अगर एशिया कप रद्द हो जाता है तो बीसीसीआई के पास आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच कराने के लिए एक शानदार विंडो तैयार हो जाएगी।

बीसीसीआई ने अभी IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित किया है, अगर दोनों देशों के बीच तनाव कम नहीं होता है तो इसे अनिश्चित काल के लिए भी स्थगित किया जा सकता है। ऐसे में भारत के लिए अगस्त-सितंबर में इस टूर्नामेंट को पूरा करने का शानदार मौका होगा।

भारत का 2025 का शेड्यूल, डेट और टाइमिंग-

भारत का इंग्लैंड दौरा   
20 जून, शुक्रवार - 24 जून, मंगलवारइंग्लैंड बनाम भारत, पहला टेस्टहेडिंग्ले, लीड्स3:30 PM
जुलाई 02, बुध - जुलाई 06, रविवारइंग्लैंड बनाम भारत, दूसरा टेस्टएजबस्टन, बर्मिंघम3:30 PM
10 जुलाई, गुरु - 14 जुलाई, सोमवारइंग्लैंड बनाम भारत, तीसरा टेस्टलॉर्ड्स, लंदन3:30 PM
23 जुलाई, बुध - 27 जुलाई, रविवारइंग्लैंड बनाम भारत, चौथा टेस्टएमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर3:30 PM
31 जुलाई, गुरु - 04 अगस्त, सोमवारइंग्लैंड बनाम भारत, पांचवां टेस्टकेनिंगटन ओवल, लंदन3:30 PM
भारत का बांग्लादेश दौरा   
17 अगस्त, रविवारबांग्लादेश बनाम भारत, पहला वनडेशेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका9:30 AM
20 अगस्त, बुधवारबांग्लादेश बनाम भारत, दूसरा वनडेशेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका9:30 AM
23 अगस्त, शनिबांग्लादेश बनाम भारत, तीसरा वनडेबीर श्रेष्ठो फ्लाइट लेफ्टिनेंट मतीउर रहमान स्टेडियम, चट्टोग्राम9:30 AM
26 अगस्त, मंगलवारबांग्लादेश बनाम भारत, पहला टी20आईबीर श्रेष्ठो फ्लाइट लेफ्टिनेंट मतीउर रहमान स्टेडियम, चट्टोग्राम5:30 PM
29 अगस्त, शुक्रवारबांग्लादेश बनाम भारत, दूसरा टी20आईशेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका5:30 PM
31 अगस्त, रविवारबांग्लादेश बनाम भारत, तीसरा टी20आईशेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका5:30 PM
वेस्टइंडीज का भारत दौरा   
02 अक्टूबर, गुरु - 06 अक्टूबर, सोमवारभारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला टेस्टनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद9:30 AM
10 अक्टूबर, शुक्र - 14 अक्टूबर, मंगलवारभारत बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्टईडन गार्डन, कोलकाता9:30 AM
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा   
19 अक्टूबर, रविवारऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला वनडेपर्थ स्टेडियम, पर्थ9:00 AM
23 अक्टूबर, गुरुवारऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा वनडेएडिलेड ओवल, एडिलेड9:00 AM
25 अक्टूबर, शनिवारऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा वनडेसिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी9:00 AM
29 अक्टूबर, बुधवारऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टी20आईमनुका ओवल, कैनबरा1:45 PM
31 अक्टूबर, शुक्रवारऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टी20आईमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न1:45 PM
02 नवंबर, रविवारऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टी20आईबेलेरिव ओवल, होबार्ट1:45 PM
06 नवंबर, गुरुवारऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, चौथा टी20आईबिल पिप्पेन ओवल, गोल्ड कोस्ट1:45 PM
08 नवंबर, शनिवारऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पांचवां टी20आईद गब्बा, ब्रिस्बेन1:45 PM
साउथ अफ्रीका का भारत दौरा   
14 नवंबर, शुक्र - 18 नवंबर, मंगलवारभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला टेस्टअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली9:30 AM
22 नवंबर, शनिवार - 26 नवंबर, बुधवारभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरा टेस्टबारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी9:30 AM
30 नवंबर, रविवारभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला वनडेजेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची1:30 PM
03 दिसम्बर, बुधवारभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरा वनडेशहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर1:30 PM
06 दिसम्बर, शनिवारभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, तीसरा वनडेडॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम1:30 PM
09 दिसम्बर, मंगलवारभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला टी20आईबाराबती स्टेडियम, कटक7:00 PM
11 दिसंबर, गुरुभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरा टी20आईमहाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़7:00 PM
14 दिसंबर, रविवारभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, तीसरा टी20आईहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला7:00 PM
17 दिसंबर, बुधवारभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, चौथा टी20आईभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ7:00 PM
19 दिसंबर, शुक्रवारभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पांचवां टी20आईनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद7:00 PM
अगला लेखऐप पर पढ़ें