'इंडिया में अगर कोई बुरी चीज हुई है तो वो...', भारत-पाक जंग के बीच मुनव्वर फारुकी को क्यों आया गुस्सा?
भारत-पाकिस्तान जंग के बीच मुनव्वर फारुकी ने फर्जी जानकारी फैला रहे न्यूज चैनलों पर अपना गु्स्सा जाहिर किया है। जानिए मुनव्वर फारुकी ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा।

रियलिटी टीवी शो 'लॉकअप' और 'बिग बॉस 17' जीत चुके स्टैंडअप कॉमेडियन विनर मुनव्वर फारुकी ने फर्जी जानकारी फैला रहे न्यूज चैनलों पर गुस्सा निकाला है। मुनव्वर फारुकी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर उन चैनलों के खिलाफ लिखा है कि जो ऐसे मुश्किल वक्त में भी टीआरपी के लिए गलत जानकारियां साझा कर रहे हैं। सोशल मीडिया हो या फिर न्यूज चैनल, भारत और पाकिस्तान युद्ध के दौरान लगातार यह अपील की जा रही है कि फर्जी जानकारियां साझा ना करें और किसी भी वीडियो या पोस्ट को री-शेयर करने से पहले आश्वस्त हो लें, कि वह सही भी है या नहीं।
बिग बॉस 17 विनर का मीडिया पर गुस्सा
लेकिन बावजूद इसके फर्जी तस्वीरों और वीडियोज की सोशल मीडिया पर शेयरिंग चालू है। इतना ही नहीं चैनलों में भी टीआरपी की होड़ मची हुई है। इसी बाबत मुनव्वर फारुकी ने गु्स्साा जाहिर करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "भारत में अगर कोई बुरी चीज हुई है तो वो हैं हमारे न्यूज चैनल। घटिया कार्टून चैनल्स। इन सभी प्राइम न्यूज चैनलों पर धिक्कार है। गलत जानकारियां फैला रहे हैं और वो भी इतने नाजुक वक्त पर।" मुनव्वर फारुकी की इस पोस्ट को उनके तमाम फैंस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

मुनव्वर फारुकी ने लिखी थी यह कविता
बता दें कि मुनव्वर फारुकी ने पहलगाम हमले के बाद एक कविता लिखकर अपने दिल की बात साझा की थी। मुनव्वर फारुकी ने अपनी एक इंस्टा पोस्ट में लिखा, "खुदा माफ नहीं करता किसी के दिल को तोड़ना, फिर खून किसी बेकसूर का तो दूर की बात है। इंसाफ रह जाएगा पीछे आगे होगी फिर से सियासत, मेरी जमीन पर मातम तो यहां रोज की बात है।" मुनव्वर फारुकी के इस पोस्ट पर कुछ पॉजिटिव तो कुछ निगेटिव रिएक्शन आए थे, लेकिन अब भारत जमकर जवाबी कार्रवाई कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।