Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़maha kumbh 2025 fire two blasts unseen videos prayagraj sangam

आग की लपटें, एक के बाद एक दो धमाके; महाकुंभ में सिलिंडर फटने का Unseen वीडियो

  • महाकुंभ 2025 में आग की घटना सामने आई है। रविवार शाम को सेक्टर 19 में लगी इस आग में कई झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। अब इस घटना का एक नया वीडियो सामने आया है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 12:49 PM
share Share
Follow Us on
आग की लपटें, एक के बाद एक दो धमाके; महाकुंभ में सिलिंडर फटने का Unseen वीडियो

महाकुंभ 2025 में आग की घटना सामने आई है। रविवार शाम को सेक्टर 19 में लगी इस आग में कई झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। अब इस घटना का एक नया वीडियो सामने आया है। इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए यह वीडियो घटना के वक्त का ही है। इसमें एक के बाद एक दो सिलिंडरों में धमाका होता नजर आ रहा है। गौरतलब है कि आग लगने के चलते गीता प्रेस का काफी नुकसान हुआ है। हालांकि वक्त रहते फायर ब्रिगेड और प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया। इसके चलते जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

यह वीडियो अमित पंडित नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है। वीडियो की शुरुआत में आग की लपटें और काला धुआं दिखाई दे रहा है। वीडियो की शुरुआत में एक सिलिंडर में धमाका होता है और आग की लपट तेजी से उठती है। पीछे से आवाज आती है, ओ भाई साहब...यह सिलिंडर बोला भाई। इसके तुरंत बाद ही दूसरा सिलिंडर भी फटता है। इस दौरान भी आग की लपट काफी तेजी से उठती है। इस धमाके बाद फिर से वीडियो बना रहा शख्स कहता यह भी सिलिंडर फटा है, पक्की बात है। इसके बाद वह कहता है कि दूसरा या तीसरा सिलिंडर फटा है।

गौरतलब है कि इस आग की चपेट में आने से करीब 18 शिविर जलकर खाक हो गए। हालांकि, अग्मिशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने के मुताबिक करीब एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग बुझाने में करीब 15-16 गाड़ियां लगाई गई थीं। इस आग में 18 तंबू जलकर नष्ट हो गए। एलपीजी सिलेंडरों के फटने से आग तेजी से फैली थी।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में नागा संन्यासियों को दीक्षा, 10 PHOTOS में जानिए कैसे बनते हैं नागा
ये भी पढ़ें:सेल्फी खिंचाने के लिए भक्तों में लगी होड़, 10 PHOTOS में किन्नर अखाड़े का अंदाज
ये भी पढ़ें:IIT वाले से लेकर कबूतर बाबा तक, 10 PHOTOS में देखिए महाकुंभ के अनोखे संत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस दौरान महाकुंभ में मौजूद थे। हादसे की सूचना मिलते ही वह भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने कहाकि मौनी अमावस्या से पूर्व तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सीएम आए थे। वहीं, हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम योगी से फोन पर घटना के बारे में जानकारी ली। घटनास्थल से धुएं का गुबार उठने से अखाड़ों के आस-पास के क्षेत्रों में अफरा तफरी मच गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें