Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Maha Kumbh 2025: Citizens of Russia-Ukraine will take a bath together in Prayagraj Sangam

महाकुंभ 2025: संगम में एकसाथ डुबकी लगाएंगे रूस-यूक्रेन के नागरिक, जर्मनी-जापान से भी आएंगे भक्त

  • Maha Kumbh 2025: प्रयागराग महाकुंभ में दो शत्रु देशों रूस और यूक्रेन के नागरिक एक साथ संगम त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे। यही नहीं रूस, यूक्रेन के अलावा जापान, नेपाल और जर्मनी से भी पायलट बाबा के अनुयायी संगम स्नान करने आएंगे।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, महाकुंभनगर, लाल रणविजय सिंहTue, 7 Jan 2025 11:35 AM
share Share
Follow Us on

महाकुंभ में यूरोप के दो शत्रु देशों रूस और यूक्रेन के नागरिक एक साथ संगम की रेती पर रहेंगे और त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे। सेक्टर 18 के संगम लोअर मार्ग पर ब्रह्मलीन पायलट बाबा के शिविर में दोनों देशों के नागरिकों का बसेरा होगा। रूस, यूक्रेन के अलावा जापान, नेपाल और जर्मनी से भी पायलट बाबा के अनुयायी संगम स्नान करने आएंगे।

पायलट बाबा के शिविर का तेजी से निर्माण किया जा रहा है। नौ जनवरी तक रूस और यूक्रेन से आने वाले भक्तों का शिविर तैयार हो जाएगा। जापानी भक्तों के लिए परिसर में अलग शिविर बनाया जा रहा है। रूस, यूक्रेन और जापान के अनुयायी पूरे महाकुंभ के दौरान कई चरणों में आएंगे और एक साथ रहेंगे। अन्य देशों के भक्त भी इसी प्रकार संगम स्नान करने के लिए आएंगे। 10 जनवरी से रूस और यूक्रेन के नागरिकों का आगमन शुरू होगा।

शिविर का निर्माण कर रहे खप्पर बाबा ने बताया कि रूस और यूक्रेन से पहले भी पायलट बाबा के अनुयायी यहां आते रहे हैं। इस साल दोनों देशों के भक्तों का आना बेहद खास होने जा रहा है। लगभग तीन साल से दोनों देशों में युद्ध चल रहा है। युद्ध से दोनों देशों में बहुत कुछ बर्बाद हो चुका है। इसके बाद दोनों देशों के लोगों की सनातन के प्रति आस्था कम नहीं हुई। इसी आस्था की वजह से दोनों देशों के भक्त एक छत के नीचे रहकर पूरी दुनिया को मानवता का संदेश देंगे। रूस, यूक्रेन, जापान और नेपाल से लगभग एक हजार भक्तों के महाकुम्भ में आने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ पहुंचा शैव संप्रदाय, आनंद अखाड़े पर पुष्पवर्षा
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में 9 साल के नागा साधु गोपाल गिरि की साधना; देखें PHOTOS
ये भी पढ़ें:महाकुंभ 2025: 18 सालों से मां गंगा की गोद में रह रहे संत, 55 फीट पर अखंड ज्योति

विदेशी भक्तों के लिए बन रहा दो तल का शिविर

ब्रह्मलीन पायलट बाबा के शिविर में भक्तों के लिए दो तल का शिविर बन रहा है। दो ब्लॉक में बनाए जा रहे शिविर में रूस और यूक्रेन के भक्त रहेंगे। शिविर का निर्माण करा रहे खप्पर बाबा ने बताया कि मेला प्रशासन से पर्याप्त जमीन नहीं मिली जबकि बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। ऐसे में दो तल शिविर बनाना मजबूरी हो गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें