Hindi Newsuttar-pradeshMahakumbh 2025 LIVE Updates Weather Akhada Dates Website Ram Katha UP Prayagraj

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में संन्यासियों का पहुंचना जारी, अमेरिकन घोड़ों पर पेट्रोलिंग करेगी पुलिस

महाकुंभ 2025 से पहले प्रयागराज के तापमान में बदलाव हुआ है। तापमान बढ़ा है लेकिन ठंड से राहत नहीं है। कोहरे के कारण ठंड बढ़ रही है। वहीं, कुमार विश्वास रामकथा सुनाने के लिए प्रयागराज पहुंच गए हैं। जानें महाकुंभ से जुड़ी लाइव अपडेट्स

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में संन्यासियों का पहुंचना जारी, अमेरिकन घोड़ों पर पेट्रोलिंग करेगी पुलिस

अमेरिकन नस्ल के घोड़े

Srishti Kunj| हिन्दुस्तान,प्रयागराज | Tue, 07 Jan 2025 11:06 PM
हमें फॉलो करें

महाकुंभ 2025 के शुरू होने में एक हफ्ते का समय रह गया है। इस भव्य आयोजन के लिए साधु-संत यूपी के प्रयागराज पहुंच रहे हैं। देश-विदेश से भक्तों और श्रद्धालुओं का जमावड़ा महाकुंभ नगर पहुंच रहा है। महाकुंभ में घोड़े, हाथी और गाड़ियों से भी नागा संन्यासी पहुंच रहे हैं। लेकिन ऊंट की सवारी लोगों में खासी आकर्षण का केंद्र रही। कुछ संन्यासी भी ऊंट पर सवार होकर महाकुंभ मेले में पहुंचे हैं। महाकुंभ मेले में यूपी पुलिस अब अमेरिकन नस्ल के घोड़ों पर बैठकर मेले की पेट्रोलिंग करेगी। इन घोड़ों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। वहीं, ठंड का भी प्रकोप कम होने को है। प्रयागराज के मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है। मंगलवार को तापमान में बढ़ौतरी हुई है। साथ ही प्रशासन की ओर से मेला क्षेत्र के लिए तेजी से काम जारी है।

7 Jan 2025, 09:23:49 PM IST

रेलवे ट्रेक की भी बढ़ेगी सुरक्षा व्यवस्था

महाकुंभ के दौरान आरपीएफ रेलवे लाइनों के आसपास के गांवों में भी पैनी निगाह रखेगी। ट्रैक पर घूम वाले लोगों की जांच की जाएगी। ट्रैकों के आसपास के गांवों में बहार से आने वाले लोगों के बारे में भी इनपुट जुटाएगी। आरपीएफ की ओर से यह कदम अपनी सुरक्षा घेरा मजबूत करने के लिए उठाया जा रहा है। महाकुंभ में जाने वाली श्रद्दालुओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। संदिग्ध लोगों और सामान की जांच की जाएगी। सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी संदिग्धों पर निगाह रखी जाएगी।

7 Jan 2025, 09:08:30 PM IST

महाकुंभ में अमेरिकन घोड़ों पर पेट्रोलिंग करेगी यूपी पुलिस

महाकुंभ 2025 में पेट्रोलिंग पुलिस अमेरिकन वार्मब्लड (नस्ल) के घोड़ों पर सवार होगी, जो मेले की पेट्रोलिंग करेगी। इंस्पेक्टर प्रेम बाबू ने बताया ये घोड़े सेना से राज्य और केंद्र सरकार के बीच संवाद से लाए गए हैं। ये घोड़े अमेरिकन वार्मब्लड (नस्ल) के हैं। इन घोड़ों के गले में एक माइक्रोचिप लगी है जो भारतीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) से जुड़ी है। इससे घोड़ों की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है। इन घोड़ों की कीमत रक्षा मंत्रालय तय करता है। प्रयागराज 5 घोड़े आए हैं जिनकी कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है।

7 Jan 2025, 08:47:06 PM IST

महाकुंभ आई राखी 13 की उम्र में बनी साध्वी, जूना अखाड़ा में दीक्षा, नया नाम गौरी

आगरा से महाकुंभ में प्रयागराज आई नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली राखी का सपना आईएएस बनने का था लेकिन अब वह जूना अखाड़ा में साध्वी बन गई है। अखाड़े के श्रीमहंत कौशल गिरि ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राखी का अखाड़े में प्रवेश कराया और गौरी नाम दिया। गेरूआ चोला धारण करने के बाद गौरी ने शेष जीवन सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया है। साध्वी गौरी को अखाड़े की दिनचर्या और चुनौतियों से बिल्कुल घबराहट नहीं है। परिवार रिश्तेदार और सहेलियों का मोह भी वह छोड़ चुकी है।

7 Jan 2025, 08:40:31 PM IST

महाकुंभ पर रामनगरी में सांस्कृतिक दल पेश करेंगे 200 कार्यक्रम

महाकुम्भ मेले के अवसर पर रामनगरी के विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक दलों द्वारा जगह-जगह 200 कार्यक्रम की शृंखला को दिखाने की तैयारी है। इसी के साथ 25 एलईडी के माध्यम से रामायण और रामपथ, भक्ति पथ और धर्म पथ रंग बिरंगी रोशनी से और आकर्षक दिखेगा। प्राण प्रतिष्ठा की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन मिलेगा। इसी बीच रामनगरी का प्रांतीयकृत मेला भी है। इसलिए और ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावनाओं को लेकर तैयारी को मूर्त रूप दिया जा रहा है।

7 Jan 2025, 07:37:08 PM IST

रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे पैनी निगाह रखेगी आपीएफ

प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में जनपद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न ट्रेनों से रवाना होंगे। विभिन्न तिथियों के लिए जनपद से श्रद्धालुओं ने अपने-अपने आरक्षण करा रखे हैं। इसके अलावा आसपास के शहरों से भी लोग यहां पहुंचकर ट्रेनों से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसके लिए आरपीएफ ने सुरक्षा का खाका तैयार किया है। रेलवे स्टेशन पर आने वाले लोगों पर आरपीएफ के जवान 24 घंटे पैनी निगाह रखेंगे। सुरक्षा को लेकर यात्रियों को जागरूक भी किया जाएगा। भीड़ भाड़ वाली ट्रेनों में जहरखुरानी गिरोह के सदस्य सक्रिय होते हैं, जो मौके पाकर यात्रियों की नगदी, आभूषण और सामान उड़ा लेते हैं।

7 Jan 2025, 07:23:33 PM IST

महाकुंभ की तैयारियां देखने पहुंचे पुलिस कमिश्नर और डीआई

13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अफसर के अधिकारी पहुंचे। मंगलवार को प्रयागराज पुलिस कमिश्नर तरुण गौबा और DIG वैभव कृष्ण ने महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था का निरीक्षण किया।

7 Jan 2025, 07:11:19 PM IST

महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के रहेंगे कड़े प्रबंध

13 जनवरी से लगने वाले महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। संदिग्ध लोगों पर आरपीएफ के जवानों की पैनी निगाह रहेगी, वहीं रेलवे लाइनों पर भी गश्त बढ़ाई जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जाएगा। आरपीएफ का प्रयास है कि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

7 Jan 2025, 06:37:17 PM IST

महाकुंभ में लगी 16 पुलिसकर्मियों की डयूटी

प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले महाकुंभ में खेकडा कोतवाली के 16 पुलिस कर्मियों की मेले में डयूटी लगी हैं। उन्हें प्रयागराज के लिए रवाना कर दिया गया हैं। इससे कोतवाली क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नही आने दी जाएगी।

7 Jan 2025, 05:29:33 PM IST

प्रयागराज में आकर्षण का केंद्र बनी राजस्थान से आई ऊंट की सवारी

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम, महाकुंभ के करीब आने के साथ ही प्रयागराज के संगम पर पर्यटकों का आना शुरू हो गया है, जहाँ राजस्थान के जैसलमेर से लाए गए किला घाट से संगम नोज तक ऊंट की सवारी एक लोकप्रिय आकर्षण बन गई है। सुंदर ढंग से सजे इन ऊंटों को उनके मालिकों ने रामू, घनश्याम और राधेश्याम जैसे आकर्षक नाम दिए हैं। आजमगढ़ के एक पर्यटक विजय जायसवाल ने कहा, यहाँ प्रयागराज में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसकी भव्य तैयारियाँ चल रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि ऊँट आकर्षण का केंद्र बन गया है

7 Jan 2025, 04:28:42 PM IST

प्रयागराज के मेयर ने महाकुंभ से पहले स्वच्छता रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाई

प्रयागराज के मेयर ने महाकुंभ पर्व से पहले स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाई। यह यात्रा शहर को साफ-सुथरा बनाने और लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए नगर निगम के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है। एएनआई से बात करते हुए प्रयागराज के मेयर गणेश केसरवानी ने कहा, नगर निगम लोगों को जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। हाल ही में नगर निगम द्वारा एक विशाल रंगोली बनाई गई थी, जबकि आज प्रयागराज लोकनाथ से एक विशाल रथ यात्रा निकाली जा रही है, जिसका उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को एक अच्छा संदेश देना है

7 Jan 2025, 04:05:01 PM IST

महाकुंभ मेले में बना कम्प्यूटरीकृत खोया-पाया केंद्र

योगी सरकार ने महाकुंभ मेले में कड़े इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था का खास ध्यान रखा गया है। कुंभ मेले में अगर कहीं कोई श्रद्धालु खो जाता है तो ढूंढने के लिए मेले में कम्प्यूटरीकृत खोया-पाया केंद्र बनाया गया है। मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को यहां आकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। परियोजना प्रबंधक मणि झा ने बताया प्रयागराज में 2025 के महाकुंभ मेले में कम्प्यूटरीकृत 'खोया-पाया' केंद्र स्थापित किए गए हैं। ये केंद्र लोगों को उनके रिश्तेदारों को खोजने में मदद करेंगे, इसके लिए हम यहां पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों का पंजीकरण करेंगे।

7 Jan 2025, 03:06:27 PM IST

महाकुंभ के चलते प्रयागराज में कड़ी हुई सुरक्षा

13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ 2025 को देखते हुए यूपी पुलिस अलर्ट है। प्रयागराज में पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस प्रयागराज आने वाले वाहनों की गहन जांच कर रही है।

7 Jan 2025, 02:33:13 PM IST

महाकुंभ के चलते बरेली में निकलेगा रोड शो

महाकुंभ को लेकर बरेली में 9 जनवरी को रोड शो का आयोजन किया जा रहा है। रोड शो त्रिवटी नाथ मंदिर से आदिनाथ चौक तक आयोजित होगा। मंगलवार को विकास भवन सभागार में सीडीओ ने रोड शो की तैयारियों की समीक्षा की।

7 Jan 2025, 02:16:20 PM IST

निरंजनी के इष्ट देव के नाम पर कार्तिकेय घाट

प्रयागराज देवताओं की तपोस्थली रही है। इन्हीं में एक हैं भगवान कार्तिकय। उन्होंने किसी समय में दारागंज में तप किया और फिर यहां पर कुछ दिन प्रवास किया। यही कारण है कि भगवान कार्तिकेय को अपना इष्ट देव मानने वाले निरंजनी अखाड़े का मुख्यालय प्रयागराज दारागंज में है। अब इसके सामने के घाट का नाम संतों ने कार्तिकय घाट कर दिया है। जहां पर पहला पूजन आगामी 10 जनवरी को होगा।

7 Jan 2025, 02:10:23 PM IST

सावधान! महाकुम्भ में सुविधाओं के नाम पर ठगने वाले सक्रिय, ऐसे हड़प रहे रकम; नोएडा पुलिस की एडवाइजरी

प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में जाने की योजना बना रहे लोग अब साइबर ठगों के निशाने पर हैं। उनके साथ होटल, कॉटेज और अन्य सुविधाएं बुक करने के नाम पर ठगी की जा रही है। ऐसे में यूपी और नोएडा पुलिस की ओर से एक वीडियो जारी कर ठगों से सावधान रहने की अपील की गई है।नोएडा पुलिस ने भी इसे लेकर रविवार रात को एक एडवाइजरी जारी की।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

7 Jan 2025, 01:44:27 PM IST

निःशुल्क बांटेंगे यथार्थ गीता की 10 लाख प्रतियां

मेला क्षेत्र के सेक्टर 18 संगम लोअर मार्ग स्थित परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद आश्रम के शिविर से 29 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में रचित यथार्थ गीता की 10 लाख प्रतियां निःशुल्क वितरित की जाएंगी। शक्तेशगढ़ मिर्जापुर चुनार आश्रम से पधारे यथार्थ गीता के प्रचारक सोहम बाबा ने बताया पांच जनवरी से ही मेला क्षेत्र में यथार्थ गीता का वितरण शुरू कर दिया गया है।

इसके पहले अयोध्या श्रीराम मंदिर नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के समय सवा लाख यथार्थ गीता भक्तों के बीच वितरित की गई थी। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री मोदी सहित कई बड़ी हस्तियों को यथार्थ गीता की प्रति भेंट कर चुके हैं।

7 Jan 2025, 01:14:13 PM IST

शहर के सड़क-चौराहों पर अर्द्धसैनिक बल ने संभाला मोर्चा

महाकुम्भ सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था किया है। यहां तक कि शहर के प्रवेश द्वार पर भी बख्तर बंद गाड़ियां तैनात कर दी गई है। पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। वहीं जगह-जगह बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग भी तेज कर दी गई है।

पुलिस ने जगह-जगह मोर्चा बनाया गया है। इसमें मंदर मोड, चौफटका, 1415, हिन्दू हॉस्टल चौराहा, स्टेनली रोड आदि जगहों पर बैरियर लगाकर बकायदे चेकिंग अभियान चलाया। वज्र वाहन पर सवार पुलिस की टीम लगातार शहर के प्रमुख स्थानों पर भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रही है।

7 Jan 2025, 01:08:42 PM IST

हठ योगी पहुंचे महाकुंभ: किसी का 13 साल से एक हाथ खड़ा तो कोई तीन साल से एक पैर पर खड़े

महाकुंभ में साधु-संत पहुंच गए हैं। इनमें से एक का 13 साल से एक हाथ खड़ा है तो एक तीन साल से एक पैर पर खड़े हैं। इन्हें हठ योगी कहा जाता है। माहाकुंभ में एक से बढ़कर एक नागा तपस्वी आए हैं। ये विश्व और मानव कल्याण के लिए तपस्या कर रहे। आवाहन, जूना और अटल अखाड़े के हठ योगी पहुंचे।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

7 Jan 2025, 12:31:02 PM IST

रामकथा सुनाने प्रयाग पहुंचे डॉ. कुमार विश्वास

प्रख्यात कवि और रामरस धारा के मूर्धन्य मर्मज्ञ डॉ. कुमार विश्वास सात जनवरी से आठ चैथम लाइन स्थित परिसर में तीन दिवसीय कार्यक्रम 'अपने-अपने राम' के जरिए रामकथा सुनाएंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार सुबह डॉ. विश्वास प्रयागराज पहुंचे। यहां पहुंचने पर वह एक निजी चैनल के लिए कुम्भ कथा की शूटिंग के लिए मेला क्षेत्र में स्थित निरंजनी अखाड़े के शिविर में गए, उन्हें देखते ही शिविर परिसर में शुभचिंतकों की भीड़ गई, कई लोग उनका वीडियो बनाने लगे। वहीं नंदी सेवा संस्थान की ओर से आयोजित होने वाली रामकथा की तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम आयोजन स्थल पर चलता रहा।

पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बताया कि डॉ. कुमार विश्वास तीन दिवसीय महोत्सव प्रभु श्रीराम के जीवन की गाथाओं और उनके अद्वितीय योगदान का विस्तार से गुणगान करेंगे। आयोजन हमारे सांस्कृतिक धरोहर के प्रति सम्मान और समर्पण का प्रतीक बनेगा। मंच से लेकर पंडाल को भव्य स्वरूप दिया गया है। सभी के लिए बैठने की पूरी व्यवस्था की गई है।

7 Jan 2025, 12:14:41 PM IST

महाकुम्भ के रंग से सजे रेलवे स्टेशन

महाकुम्भ के लिए शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में बने रेलवे स्टेशनों को भी कुम्भ के रंग में रंग दिया गया है। इन प्रयासों में भारतीय रेलवे का पेंट माई सिटी अभियान बेहद खास है। इस अभियान के तहत प्रयागराज के प्रमुख रेलवे स्टेशनों, जैसे प्रयागराज जंक्शन, नैनी जंक्शन, फाफामऊ, सूबेदारगंज, छिवकी और प्रयाग समेत कई स्टेशनों को मोहक चित्रकारी से सजाया गया है। स्टेशनों की दीवारों पर हिंदू पौराणिक कथाओं, भारतीय संस्कृति और परंपराओं को उकेरा गया है।

रामायण, कृष्णलीला, शिवभक्ति, गंगा आरती और महिला सशक्तीकरण जैसे विषय दीवारों पर जीवंत हो उठे हैं। साथ ही, ऋषि परंपरा, गुरु-शिष्य परंपरा और भारतीय अध्यात्म को भी रंगों के जरिए दर्शाया गया है, जिससे श्रद्धालु और पर्यटक शहर की सांस्कृतिक पहचान से रूबरू हो सकें। जंक्शन की बात छोड़िए, पर्यटक नैनी और सूबेदारगंज की भव्यता देखकर खुश हो जाएंगी। नैनी स्टेशन में भी खूबसूरत चित्रकारी की गई है।

पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।