Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Maha Kumbh 10 crore devotees expected to attend on the occasion of Mauni Amavasya

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद, CM योगी ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा

29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ में 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on

29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ में 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को शासन स्तर पर आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने बीते प्रमुख स्नान पर्वों की स्थिति का आकलन किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के स्नान पर्वों पर 6 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में स्नान किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे के साथ समन्वय बनाकर महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का समयबद्ध संचालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नियमित और विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया। साथ ही, बसों, शटल बसों और इलेक्ट्रिक बसों का संचालन सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने मेलाक्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क सुधारने, शौचालयों की नियमित सफाई, घाटों पर बैरिकेडिंग और सभी सेक्टरों में 24×7 बिजली एवं पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। बैठक में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव गृह व सूचना, प्रमुख सचिव नगर विकास, चेयरमैन पॉवर कॉर्पोरेशन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में त्रिशूल और तलवार लेकर निकले किन्नर संत
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में बाबाओं का जलवा, रोल्स रॉयस से लेकर वैनिटी वैन में करते हैं सफर, देखे
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में अनोखे बाबा, किसी ने 32 साल से नहाया नहीं तो किसी के जटाओं में उगी जौ
ये भी पढ़ें:मकर संक्रांति पर डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान, देखें फोटो

शटल बसों का लगातार हो संचालन

मुख्यमंत्री ने मेलाक्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क को और बेहतर करने की जरूरत भी बताई, साथ ही बसों, शटल बसों और इलेक्ट्रिक बसों का संचालन लगातार कराने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शौचालयों की नियमित सफाई की जाए, घाटों की बेरिकेटिंग हो और सभी सेक्टरों में 24×7 घंटे बिजली और पेयजल आपूर्ति की जानी चाहिए। बैठक में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव गृह व सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नगर विकास, चेयरमैन पॉवर कॉर्पोरेशन और निदेशक सूचना शिशिर सहित अनेक अधिकारियों की उपस्थिति रही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें