Waterlogging Crisis in Sarojini Nagar Residents Face Difficulties Due to Drain Overflow नाला उफनाया, सीपेट चौराहे के पास जलभराव, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsWaterlogging Crisis in Sarojini Nagar Residents Face Difficulties Due to Drain Overflow

नाला उफनाया, सीपेट चौराहे के पास जलभराव

Lucknow News - सरोजनी नगर द्वितीय वार्ड के सीपेट चौराहे और आसपास की कॉलोनियों में जलभराव हो गया है। नाले के उफनाने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। नगर निगम का पंप हटाए जाने से जल निकासी नहीं हो रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 29 April 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
नाला उफनाया, सीपेट चौराहे के पास जलभराव

सरोजनी नगर द्वितीय वार्ड के सीपेट चौराहे व आसपास की कॉलोनियों में सड़कों पर जलभराव हो गया है। नाले के उफनाने की वजह से यहां सड़कों पर पानी जमा है। इससे लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के सीपेट चौराहे से नादरगंज नाले का निर्माण यूपीसीडा ने शुरू किया है। यहां जल निकासी के लिए लगा नगर निगम का पंप हटा दिया गया है। कार्यरत कार्यदायी संस्था द्वारा अपने पंप से पानी निकालने की बात कही गई, लेकिन जल निकासी नहीं हो रही है। इस वजह से स्थानीय रुस्तम विहार कॉलोनी, अवध विहार, तपोवन नगर कॉलोनी वासियों को एक फीट से अधिक गंदे जलभराव से गुजरना पड़ रहा है। नादरगंज इंडस्ट्रियल एरिया व कार्य स्थल आने-जाने वाले लोग भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं। जोन के अधिकारियों को नव नियुक्त नगर आयुक्त ने क्षेत्र का भ्रमण कर स्वच्छता की निगरानी करने को कहा है, लेकिन जोन पांच के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

-------------

सीडा ने नाला बनाने के लिए पानी रोका है। जिससे जलभराव हुआ है। मैंने मंगलवार को ही जोनल सेनेटरी अफसर को भेजा है। पंप लगाकर पानी निकाला जाएगा। सीडा के अधिकारी इस तरह पानी नहीं रोक सकते।

अरुण कुमार गुप्ता, अपर नगर आयुक्त

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।