Water Supply Monitoring in Bundelkhand Villages Teams Conduct Random Checks and Gather Feedback निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित कराने को गांवों में भेजे नोडल अफसर, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsWater Supply Monitoring in Bundelkhand Villages Teams Conduct Random Checks and Gather Feedback

निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित कराने को गांवों में भेजे नोडल अफसर

Lucknow News - गर्मी के दौरान बुंदेलखंड के गांवों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने एक्शन मोड में काम शुरू किया है। नोडल अधिकारियों की टीमें गांव-गांव जाकर जलापूर्ति की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 17 April 2025 09:13 PM
share Share
Follow Us on
निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित कराने को गांवों में भेजे नोडल अफसर

-बुंदेलखंड के गांवों में जाकर रैंडम चेकिंग के साथ निरीक्षण कर रही टीम, ग्रामीणों से भी ले रही फीडबैक लखनऊ, विशेष संवाददाता।

गर्मियों के दौरान बुंदेलखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में नल से होने वाली जलापूर्ति में कोई दिक्कत न आए, इसके लिए नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग एक्शन मोड में है। विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव के निर्देश पर स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ मुख्यालय के अधिकारियों को भी फील्ड में उतार दिया गया है। बुंदेलखंड और विन्ध्य क्षेत्र के जिलों के लिए विभाग ने नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। ये अधिकारी जलापूर्ति में आने वाली किसी भी तरह की समस्या का समाधान करा रहे हैं।

जिलों में तैनात की गई टीमें गांव-गांव जाकर ये देख रहीं हैं कि ग्रामीणों को जलापूर्ति हो रही है या नहीं। अगर किसी गांव के एक दो घरों में जलापूर्ति नहीं हो रही है, वहां स्थानीय अधिकारियों के साथ मिल कर जल्द से जल्द जलापूर्ति के प्रयास किए जा रहे हैं। नोडल अधिकारी स्थानीय लोगों से जलापूर्ति का फीडबैक भी ले रहे हैं।

जलापूर्ति की ग्राउंड रिपोर्ट जान रहे नोडल अधिकारी

नोडल अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति की जमीनी हकीकत जान रहे हैं। साथ ही जिलों में चल रही जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशासी निदेशक बृजराज सिंह यादव की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक सभी नोडल ये सुनिश्चित करेंगे कि गांवों में नियमित रूप से प्रेशर के साथ क्लोरीन युक्त जलापूर्ति हो रही है या नहीं। साथ ही रोड रेस्टोरेशन, लीकेज, एफटीके टेस्टिंग, आईएसए, आईईसी, ग्रीवांस पोर्टल और ग्राम प्रधानों द्वारा की गई शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की जानकारी भी राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की टेक्निकल सेल को उपलब्ध कराएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।