Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh CM Hears Farmers Plea Increases Compensation for Jewar Airport Land Acquisition

जेवर के किसानों को मिलेगा 4300 रुपये प्रतिवर्गमीटर के हिसाब से प्रतिकर : योगी

Lucknow News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर के किसानों की पुकार सुनी और उनकी अधिग्रहीत जमीन के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर 4300 वर्ग मीटर करने का निर्णय लिया। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट अप्रैल में प्रधानमंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 20 Dec 2024 06:49 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री ने सुनी जेवर के किसानों की पुकार जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट अगले साल अप्रैल में शुरू हो जाएगा।

इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने पूरी कर दी जेवर के किसानों की फरियाद, बढ़ाया भूमि अधिग्रहण का प्रतिकर

लखनऊ। विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर के किसानों की फरियाद सुनते हुए उनकी अधिग्रहीत जमीन के लिए 4300 वर्ग मीटर की दर से प्रतिकर देने का निर्णय लिया है। अभी वर्तमान प्रतिकर दर 3100 वर्गमीटर है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट अगले साल अप्रैल में शुरू हो जाएगा। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपने आवास पर जेवर के किसानों से संवाद करते हुए यह ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी भुगतान होगा। प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार व सेवायोजन का भी पूरा प्रबंध किया जाएगा। उनके हित पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से किसान खासे खुश हुए और जयश्रीराम का नारा लगाया। कहा, उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है। उनके लिए तन-मन और जमीन सब अर्पित है।

असल में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के अंतिम चरण के लिए जमीन का अधिग्रहण होना है। इसमें किसानों से जमीन ली जानी है। इन्ही से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों का हित सुरक्षित रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दशकों तक जेवर अंधकार में डूबा रहा। अब यह विश्व पटल पर चमकने को तैयार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जेवर अगले 10 वर्षों में देश का सबसे विकसित क्षेत्र बनने जा रहा है। पूरी दुनिया आपकी समृद्धि देखगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के पास होगा एमआरओ का भी विकास होगा। इसमें विमानों के मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉलिंग का काम होगा। इस तरह यह जेवर एमआरओ का वैश्विक ठिकाना बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट वर्ष 2040 तक 70 मिलियन यात्रियों की वार्षिक क्षमता वाला विशाल एयरपोर्ट होगा। यही नहीं आरआरटीएस जेवर एयरपोर्ट तक जाएगी। इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट से ईस्टर्न पेरीफेरल रोड, यमुना एक्सप्रेस वे, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे और दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल की सीधी कनेक्टिविटी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें