Urs Mubarak of Mufti Azam Shah Abul Qasim Mohammad Atik Miyan Concludes in Lucknow जिन्दगी जिन्दादिली का नाम है, मुर्दादिल दुनिया में डूबा हुआ शख्स, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUrs Mubarak of Mufti Azam Shah Abul Qasim Mohammad Atik Miyan Concludes in Lucknow

जिन्दगी जिन्दादिली का नाम है, मुर्दादिल दुनिया में डूबा हुआ शख्स

Lucknow News - लखनऊ में मुफ्ती आजम शाह अबुल कासिम मोहम्मद अतीक मियां का उर्स मुबारक बुधवार को समाप्त हुआ। इस अवसर पर नमाजे नाफिला अदा की गई और मुफ्ती अतीक मियां के जीवन पर चर्चा की गई। मुफ्ती इरफान मियां ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 11 Dec 2024 09:42 PM
share Share
Follow Us on
जिन्दगी जिन्दादिली का नाम है, मुर्दादिल दुनिया में डूबा हुआ शख्स

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता आस्ताना-ए-हमीदिया फरंगी महल में मुफ्ती आजम शाह अबुल कासिम मोहम्मद अतीक मियां के उर्स मुबारक समापन बुधवार को हुआ। उर्स के दूसरे और अन्तिम दिन नमाजे नाफिला अदा की गई। साथ ही मुफ्ती शाह अबुल कासिम मोहम्मद अतीक मियां के जीवन पर रोशनी डाली गई।

मुफ्ती इरफान मियां फरंगी ने कहा कि एक मोमिन की जिन्दगी इस शरियत का आईना होती है कि जिन्दगी जिक्रे खुदा का नाम है मुर्दा दिल दुनिया में डूबा शख्स है। खासतौर से औलिया अल्लाह और ओलेमा रब्बानी तो अपनी जिन्दगी का कोई पहलू गफलतों में नहीं गुजारा करते थे। उन्होने कहा कि आज दुनिया तालीमे रसूल से गाफिल होकर आखिरत की जन्नत के बजाय दुनिया की फानी जन्नत, फानी जिन्दगी बनाने में लगी है। मुफ्ती अबुल इरफान मियां ने कहा कि औलिया अल्लाह की जिन्दगी नमूना है कि असल खाना आखिरत की तैयारी जिसमें दुनियादारी नमक की तरह होती है। जबकि आज की जिन्दगी में उल्टी गंगा बहाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।