विरोधःमाध्यमिक स्कूल के शिक्षकों ने शुरू किया समर कैंप का विरोध
Lucknow News - -समर कैंप शेड्यूल रद्द न करने पर शिक्षक संघों ने आंदोलन को चेताया -भीषण गर्मी

-21 मई से 10 जून के बीच समर कैंप में होनी हैं विभिन्न गतिविधियां लखनऊ, कार्यालय संवाददाता माध्यमिक स्कूलों में 21 मई से शुरू होने वाले समर कैंप का राजकीय और शासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों ने विरोध शुरू कर दिया है। शिक्षकों का कहना है कि भीषण गर्मी और लू से बचाव के लिए स्कूलों में कोई इतंजाम नहीं है। ऐसे में दोपहर डेढ़ बजे तक स्कूलों में छात्र और छात्राओं की खेल व अन्य गतिविधियां कराना काफी मुश्किल है। शिक्षक संगठनों ने स्कूल महानिदेशक से समर कैंप रद्द करने की मांग उठायी है। समर कैंप शेड्यूल रद्द न करने पर शिक्षकों ने आन्दोलन की चेतावनी दी है।
स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने सात मई को समर कैंप के आयोजन से जुड़े दिशा निर्देश जारी किये थे। राजकीय, शासकीय सहायता प्राप्त और स्ववित्तपोषित माध्यमिक स्कूलों में 21 मई से 10 जून के बीच समर कैंप होने हैं। उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय सहायता प्राप्त और स्ववित्तपोषित माध्यमिक स्कूलों में हीट वेव और गर्मी से बच्चों के बीमार होने पर बचाव के इंतजाम नहीं हैं। सोहनलाल वर्मा का कहना है कि शिक्षकों को सिर्फ ग्रीष्मकालीन अवकाश मिलता है। रविवार को प्रतियोगी परीक्षाएं में अधिकांश शिक्षक ड्यूटी करते हैं। ऐसे में गर्मियों की छुट्टियों में शिक्षक घर में शादी समारोह, तीर्थ यात्रा समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर परिवार के साथ घूमने जाते हैं। सभी ने ट्रेनों में आरक्षण से लेकर अन्य इंतजाम कर लिये हैं। समर कैंप रद्द हो उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र वर्मा और आरके त्रिवेदी ने गुरुवार को बैठक कर समर कैंप रद्द करने की मांग उठायी। आरपी मिश्रा का कहना है कि स्कूल महानिदेशक को पत्र भेजा गया है। उन्होंने बताया कि तापमान 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है। भीषण गर्मी, हीट वेव से बच्चों के बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है। 21 मई से 10 जून के बीच और गर्मी बढ़ेगी। किसी स्कूल में कूलर नहीं हैं। पंखे भी सीमित लगे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों मे नियमित बिजली भी नहीं आती है। ऐसी स्थिति में समर कैम्प का आयोजन बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने जैसा होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।