Srishti Tiwari Shatters Records at 35th Senior Lucknow District Swimming Championship खेल: सृष्टि ने चार नये कीर्तिमान बनाने के साथ जीते चार स्वर्ण, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSrishti Tiwari Shatters Records at 35th Senior Lucknow District Swimming Championship

खेल: सृष्टि ने चार नये कीर्तिमान बनाने के साथ जीते चार स्वर्ण

Lucknow News - - लखनऊ के तैराकों ने दिखाया दम, बनाये 20 नये रिकार्ड - 35वीं सीनियर लखनऊ

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 17 May 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
खेल:  सृष्टि ने चार नये कीर्तिमान बनाने के साथ जीते चार स्वर्ण

रेड रोज सीनियर सेकंडरी स्कूल की सृष्टि तिवारी ने 35वीं सीनियर लखनऊ जिला तैराकी चैंपियनशिप में शानदार खेल दिखाते हुए तैराकी में चार नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए चार स्वर्ण पदक जीते। इस धमाकेदार प्रदर्शन के लिए सृष्टि को महिला वर्ग की व्यक्तिगत चैंपियनिशप ट्रॉफी प्रदान की गई। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित की गई चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग की व्यक्तिगत चैंपियनशिप ट्रॉफी दो खिलाड़ियों को साझा करनी पड़ी। सीएमएस राजेंद्र नगर वन के अयान यादव और लखनऊ पब्लिक कॉलेज के प्रिंस ने चार-चार स्वर्ण पदक जीत कर जलवा बिखेरा। लखनऊ एमेच्योर एक्वेटिक संघ के अध्यक्ष रविन कपूर ने बताया कि चैंपियनशिप में 20 नये कीर्ति मान बने।

रेडरोज की सृष्टि तिवारी ने 50 मीटर बटरफ्लाई में 00:41.60 , 400 मीटर फ्रीस्टाइल में 06:38.43, 200 मीटर फ्री स्टाइल में 03:06.07 और 200 इंडिविजुअल मिडले 03:47.31 का समय निकाल कर नया कीर्तिमान बनाया। चैंपियनशिप का उद्घाटन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने किया। इस मौके पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय गोताखोर कीर्ति प्रकाश मिश्रा, उत्तर प्रदेश ट्रायथलान एसोसिएशन के सचिव संदीप मिश्रा, अध्यक्ष एसएस दत्ता, उत्तर प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव शिवम कपूर और उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत कपूर मौजूद रहे। नया कीर्तिमान बनाने वाले खिलाड़ी 1500 मीटर में एक्सीलिया स्कूल ओमेक्स सिटी के अंश ने 25:00.91 50 मीटर बैक स्ट्रोक में अविधा पंडित ने 00:42.36 200 मीटर बैक स्ट्रोक में लखनऊ पबल्कि कॉलेज के प्रिंस ने 02:59.3 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में सीएमएस राजेंद्र नगर वन के 02:54.94 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में सिटी कॉलेज की इशित पाण्डेय ने 03:51.25 200 मीटर बटर फ्लाई में सिटी मांटेसरी स्कूल के शिव जायसवाल 03:26.53 200 मीटर बटर फ्लाई में ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज की लावण्या ने 04:15.19 800 मीटर फ्री स्टाइल में केवीएस बिजनौर के ए.बिस्वास ने 12:23.81 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में सीएमएस राजेंद्र नगर वन के अयान ने 01:18.07

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।