Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊResidents of Mohanlalganj Complain About Severe Waterlogging Near Dula Mata Temple

डीएम के आदेश के बावजूद नहीं दुरुस्त हुई जल निकासी

मोहनलालगंज नगर पंचायत के गौरा में दूला माता मंदिर के पास जलभराव से परेशान ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की। डीएम ने नगर पंचायत अधिकारियों को जल निकासी की व्यवस्था के आदेश दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 21 Aug 2024 03:37 PM
share Share

मोहनलालगंज नगर पंचायत के गौरा में दूला माता मंदिर के आस-पास जलभराव से परेशान ग्रामीणों ने बीते शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम से गुहार लगाई थी। डीएम ने नगर पंचायत अधिकारियों को जल निकासी की व्यवस्था कराने के आदेश दिए थे पर कुछ नहीं हुआ। इसी बीच बुधवार सुबह बारिश में भीषण जलभराव हो गया। इस पर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर फोटो डालकर आक्रोश व्यक्त किया। तहसील, कोतवाली व डाक घर परिसर में भी जलभराव हुआ। अधिवक्ता विनय शुक्ला, सोनू सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, श्यामा शुक्ला सहित कई लोगों ने मोहनलालगंज तहसील में दूला माता मंदिर के पास तालाब भरने के कारण सड़कों पर जलभराव की शिकायत की थी। इस पर डीएम ने ईओ नगर पंचायत को परीक्षण कर जल निकासी की व्यवस्था कराने के आदेश दिए थे। ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत के बावजूद जल निकासी की व्यवस्था नहीं कराई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें