Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊReservation Issues in Teacher Recruitment BSP Leader Mayawati Assures Justice for Candidates

मायावती से मिले शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी, दिया ज्ञापन

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता 69 हजार शिक्षक भर्ती में शामिल आरक्षित अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 11 Sep 2024 02:01 PM
share Share

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता 69 हजार शिक्षक भर्ती में शामिल आरक्षित अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकात की। अभ्यर्थियों ने मायावती को ज्ञापन सौंपा और शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में हुई विसंगति के बारे में बताया। अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रदेश सरकार के अफसरों ने शिक्षक भर्ती में आरक्षण का सही से पालन नहीं किया है।

मायावती ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि बसपा दलित और पिछड़ों के आरक्षण की लड़ाई लड़ रही है। इस पूरे मामले पर बराबर नजर बनाए हुए हैं। किसी भी दशा में आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती तो सभी को न्याय अब तक मिल गया होता। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी परेशान हैं। सरकार की हीलाहवाली से यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। हाईकोर्ट की डबल बेंच का फैसला आने के बाद भी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि सरकार कोई ऐसी पॉलिसी तैयार करे जिससे यह मामला सुलझाया जा सके और सभी को न्याय मिल सके। बसपा प्रमुख मायावती से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में वीरेंद्र कुमार, अमरेंद्र पटेल, नवनीत और अन्य अभ्यर्थी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें