विकास कार्यों का आवंटन न करने से प्रभावित होगी कार्य की प्रगति
Lucknow News - -डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख समस्या बताई - कहा कि मांग पत्र

पीडब्ल्यूडी में चल रहे विकास कार्यों को संबंधित अभियंताओं को आवंटित नहीं किया जा रहा है। इससे न सिर्फ कार्य की प्रगति प्रभावित होगी, बल्कि विभाग की छवि भी धूमिल होगी। वित्तीय वर्ष के अंत में धनराशि समर्पण किए जाने की भी संभावना बनेगी। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष इं. एनडी द्विवेदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस संबंध में एक पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वर्तमान में चालू कार्यों पर मांग पत्र (बीएम-15) का नया प्रोफार्मा निर्गत किया गया है, जिसे काफी जटिल बना दिया गया है। इसे चार पेज में दिया गया है, जिसमें 45 कालम भरने हैं।
इसे जटिल बनाकर उलझा दिया गया है। सीएम को लिखे पत्र में कहा कि क्षेत्रीय अभियंता कभी ऑफलाइन तो कभी ऑनलाइन मांग पत्र भरे जाने का निर्देश देकर खंडीय अभियंताओं और कार्मिकों को असमंजस की स्थिति में डाल रहे हैं। नया वित्तीय वर्ष शु़रू हुए डेढ़ माह बीतने को है। बावजूद इसके समस्त चालू कार्य को विभाग ने अभियंताओं को आवंटित नहीं किया गया। इससे कार्यो की प्रगति प्रभावित होने की पूरी संभावना है। ऐसा होने पर विभाग की छवि धूमिल होगी। उन्होंने कहा कि डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की ओर से मुख्यमंत्री को पत्र लिखे पत्र में उनसे अनुरोध किया है कि पत्र के प्रोफार्मे का सरलीकरण किया जाए। समस्त चालू कार्यों पर आवश्यकतानुसार यथाशीघ्र आवंटन निर्गत किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।