Municipal Corporation Launches Major Anti-Encroachment Drive in Key Areas चारबाग से टेढ़ी पुलिया और भूतनाथ तक अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMunicipal Corporation Launches Major Anti-Encroachment Drive in Key Areas

चारबाग से टेढ़ी पुलिया और भूतनाथ तक अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

Lucknow News - नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार को बड़ा अभियान चलाया। चारबाग से लेकर ट्रांसगोमती और इन्दिरा नगर तक, कई प्रमुख स्थानों से अवैध कब्जे हटाए गए। इस दौरान 150 सब्जी-फल ठेले, 10 गुमटी और 12...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 17 May 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
चारबाग से टेढ़ी पुलिया और भूतनाथ तक अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

नगर निगम ने शनिवार को शहर के कई प्रमुख इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। चारबाग आरक्षण केंद्र के सामने, खजाना मार्केट से लेकर ट्रांसगोमती में टेढ़ी पुलिया और भूतनाथ तक अतिक्रमण हटाया गया। कुछ स्थानों पर अवैध कब्जेदारों के साथ नोकझोंक भी हुई। जोन-5 के जोनल अधिकारी नन्दकिशोर के नेतृत्व में अभियान चला। चारबाग आरक्षण केंद्र के आसपास से लेकर दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन तक सड़कों और फुटपाथों पर किए गए अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया। जोन-3 में जोनल अधिकारी अमरजीत यादव के निर्देशन में चले अभियान में टेढ़ी पुलिया से गुड़म्बा थाना तक मुख्य मार्गों से सब्जी-फल विक्रेताओं व फास्ट फूड ठेलों को हटाया गया।

इस दौरान 150 सब्जी-फल ठेले, 10 गुमटी, 12 चाऊमीन-बर्गर ठेले आदि जब्त किए गए। 4000 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। जोन-7 के तहत इन्दिरा नगर से लेकर जगरानी अस्पताल तक अभियान चला। टैक्स सुप्रिटेंडेंट राम अचल के नेतृत्व में बी-ब्लॉक इंदिरा नगर, भूतनाथ तिकोनिया पार्किंग और जगरानी अस्पताल पुल के नीचे से अतिक्रमण हटाया गया। कार्रवाई के तहत 120 होर्डिंग- बैनर आदि जब्त कर लिए गए। जोन-8 में विद्यावती तृतीय वार्ड में जोनल अधिकारी अजीत राय के नेतृत्व में चले अभियान में खजाना मार्केट क्षेत्र की दोनों पटरियों पर की गई अस्थायी बांस-बल्ली और टाट पट्टी से बनी दुकानों को हटाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।