एलयू छात्रों ने ओपन माइक में कविता, गायन से बांधा समां
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर स्थित अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय की

लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर स्थित अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय की सांस्कृतिक परिषद इनलिट ने सोमवार को माइक मवेरिक नामक ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन किया। संकायाध्यक्ष प्रो. एके सिंह ने शुभारंभ करते हुए कहा कि शिक्षा संग सांस्कृतिक आयोजन छात्रों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जहां वह अपनी रचनात्मकता, वाकपटुता और कला प्रतिभा को खुले मंच पर प्रस्तुत कर सकते हैं। वह कविता पाठ, संवाद, गायन जैसी विधाओं में अपनी अभिव्यक्ति को निखार सकते हैं। इस दौरान विद्यार्थियों ने कविता पाठ, हास्य व्यंग्य और मधुर गीतों की प्रस्तुतियां दी। डॉ. सव्य सांची, डॉ. रचना पाठक, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. हिमांशु पांडेय, डॉ. खुशबू वर्मा, और निधि श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।