Tragic Motorcycle Accident Claims Lives of Three Young Men in Dhanupar दो बाइकों के आमने सामने की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsTragic Motorcycle Accident Claims Lives of Three Young Men in Dhanupar

दो बाइकों के आमने सामने की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत

Chandauli News - धानापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 24 वर्षीय प्रदीप राय, 28 वर्षीय अभिषेक राय और 20 वर्षीय नीरज कुमार शामिल हैं। घटना के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 14 May 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on
दो बाइकों के आमने सामने की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत

धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर थाना क्षेत्र के शहीदगांव-रमौली मार्ग पर स्थित बर्डीसांडा नहर मोड़ के पास मंगलवार की शाम साढ़े 6 बजे दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना को लेकर पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों में एक सकलडीहा थाना क्षेत्र के पौरा तथा दो धानापुर थाना क्षेत्र के अमरा गांव के निवासी है। सभी मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर अगली कार्रवाई में जुटी है। घटना की जानकारी होने पर मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के अमरा गांव निवासी 24 वर्षीय प्रदीप राय एवं 28 वर्षीय अभिषेक राय मंगलवार की शाम शहीदगांव बाजार से अपने घर के लिए बाइक से लौट रहे थे।

इसी बीच सामने से आ रहे सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पौरा गांव निवासी 20 वर्षीय नीरज कुमार की बाइक से टक्कर हो गई। दोनों बाइकों में हुई सीधी टक्कर के बाद सवार तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि राहगीरों और डायल 112 पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। दुर्घटना के बाद आस पास लोगों की भारी भीड़ जुट गई। पुलिस तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दी। थानाध्यक्ष शरद गुप्ता ने बताया कि शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।