पार्किंग विवाद में अधिवक्ता पर हमला, सिपाही पर आरोप
Lucknow News - लखनऊ के सरोजनीनगर में एक अधिवक्ता पर कार पार्किंग को लेकर दबंगों ने हमला किया। अधिवक्ता अजय तिवारी खाना पैक कराने गए थे। विवाद के दौरान युवकों ने नशे में उन्हें पीटा और चोरी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर...

लखनऊ, संवाददाता सरोजनीनगर स्थित ढाबे के बाहर कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में अधिवक्ता पर दबंगों ने हमला किया। आरोपितों के बुलावे पर एक सिपाही मौके पर पहुंचा। यह आरोप लगाते हुए सिपाही ने सरोजनीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित के मुताबिक मारपीट करते हुए आरोपित चेन, अंगूठी और रुपये भी लूट ले गए। खाना पैक कराने आया था अधिवक्ता कृष्णानगर बजरंग नगर निवासी अधिवक्ता अजय कुमार तिवारी 22 मई की रात कानपुर रोड स्थित ज्ञानी जी ढाबा पर खाना पैक कराने गए थे। पार्किंग में जगह नहीं होने पर ढाबे के पास की गली में कार पार्क कर दी।
पास में ही कुछ युवक खड़े थे। जिन्होंने अजय से कार हटाने के लिए कहा। इस बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। पीड़ित के मुताबिक युवक नशे में धुत थे। उन्होंने अजय पर हमला किया। सिपाही ने डण्डे से किया हमला पीड़ित के मुताबिक युवकों के बुलाने पर बाइक से एक सिपाही मौके पर आया था। आरोपित ने अजय की कार की चाभी छीन ली। डण्डे से बेतहाशा पीटा। जिसमें अजय को चोट लगी। पीड़ित के मुताबिक आरोपितों ने चेन, 3500 रुपये, अंगूठी लूट ली। किसी तरह से अधिवक्ता ने फोन कर साथी को मदद के लिए बुलाया। जिसके बाद लोकबंधु अस्पताल पहुंच कर इलाज कराया। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राजदेव प्रजापति ने बताया कि डकैती और हत्या का प्रयास करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।