Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊKGMU Launches Patient Welfare Office to Facilitate Government Scheme Benefits

मरीजों तक आसानी से पहुंचेंगी सरकारी योजना

लखनऊ में केजीएमयू ने रोगी कल्याण कार्यालय की शुरुआत की। इससे मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिलेगा। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि आयुष्मान और अन्य योजनाओं के तहत निःशुल्क इलाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 17 Sep 2024 04:01 PM
share Share

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता केजीएमयू में मरीजों तक सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। मरीजों को समय पर सही जानकारी मिल सकेगी। डॉक्टर-कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर मरीजों को जल्द से जल्द योजना का लाभ मुहैया कराने के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए मंगलवार को कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने रोगी कल्याण कार्यालय का शुभारंभ किया।

चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में रोगी कल्याण का दफ्तर शुरू किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि रोगी कल्याण कार्यालय द्वारा आयुष्मान, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस, असाध्य, विपन्न, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री राहत कोष के पात्र मरीजों को निःशुल्क इलाज सम्बन्धी सुविधाएं प्रदान किये जाने हेतु जरूरी एवं आवश्यक जानकारी प्रदान की जाएगी। इलाज की सुविधा, मरीज-तीमारदारों को उनकी पात्रता, समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने व वार्डो की नर्सों के साथ समन्वय स्थापित कराया जाएगा। ताकि जल्द से जल्द सुविधाओं का लाभ मरीजों को मिल सके। रोगी कल्याण कार्यालय में मरीज व तीमारदारों की समस्याओं के समाधान के लिए दो अतिरिक्त मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर तैनात किए गए हैं। सस्ती दवा के लिए एचआरएफ, केन्द्रीय औषधि भंडार व वार्डों से समन्वय स्थापित कर मरीजों को समय पर दवा दिलाई जाएगी। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराने, उसमें संशोधन, मरीजों के इलाज का स्टेमेंट भी कराने में मदद की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें