Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsJEECUP Extends Online Application Deadline for Polytechnic Admissions to May 20
पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख 20 तक बढ़ी
Lucknow News - संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने राजकीय, अनुदानित, पीपीपी एवं निजी पॉलीटेक्निक संस्थाओं में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख 20 मई तक बढ़ा दी है। पहले यह तारीख 10 मई थी। छात्र हित में यह निर्णय लिया...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 15 May 2025 10:31 PM

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने राजकीय, अनुदानित, पीपीपी एवं निजी पॉलीटेक्निक संस्थाओं में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख 20 मई तक बढ़ा दी है। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 10 मई थी। परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि छात्र हित में आवेदन की अंतिम तारीख 15 से 20 की गई है। परिषद के पोर्टल www.jeecup.admissions.nic.in पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इस तारीख तक अभ्यर्थी आवेदन में हुई गलतियों में सुधार भी कर सकते हैं। इसके बाद सुधार का कोई मौका नहीं मिलेगा। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।