IPL Matches Set to Resume in Lucknow After Tension Eases at Border खेल------इकाना में आईपीएल के मैच की उम्मीद बढ़ी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIPL Matches Set to Resume in Lucknow After Tension Eases at Border

खेल------इकाना में आईपीएल के मैच की उम्मीद बढ़ी

Lucknow News - सीमा पर धमाके थमने के बाद इकाना में आईपीएल के पटाखों की उम्मीद सीमा पर धमाके थमने के बाद इकाना में आईपीएल के पटाखों की उम्मीद

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 12 May 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
खेल------इकाना में आईपीएल के मैच की उम्मीद बढ़ी

सीमा पर धमाके थमने के बाद इकाना में आईपीएल के पटाखों की उम्मीद जगी लखनऊ में स्थगित किए गए मुकाबलों को जल्द घोषित की जाएगी तारीख लखनऊ, संवाददाता। भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद हालात अब सामान्य हैं, ऐसे में आईपीएल में क्रिकेट प्रेमियों को जल्द ही हाईवोल्टेज मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। इसी क्रम में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भी उन मुकाबलों के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई, जो तनाव के कारण स्थगित कर दिए गए थे। यूपीसीए के अनुसार जल्द ही इन मुकाबलों की मंजूरी मिलने की संभावना है। लखनऊ में बीते नौ मई को लखनऊ सुपर जांयट्स (एलएसजी) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का मैच खेला जाना था।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने बीते आठ मई की शाम को अभ्यास भी किया, लेकिन नौ मई को सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बीसीसीआई ने सभी मुकाबलों को एक हफ्ते के लिए स्थगति करने का निर्णय लिया। विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया। आयोजकों के अनुसार आरसीबी के अलावा एलएसजी को अपने घर में अंतिम मैच हैदराबाद सनराइजर्स से 18 मई खेलना था। अब एक बार फिर लखनऊ में इन दोनों मुकाबलों के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी के अनुसार लखनऊ में होने वाले मुकाबले के आयोजन को जल्द हरी झंडी मिल सकती है। इकाना स्टेडियम आईपीएल मुकाबलों के आयोजन को पूरी तरह से तैयार है। इस सत्र में यहां पर पांच मुकाबलों का आयोजन शानदार रहा है। अन्य मुकाबलों में प्रबंधन कोई कमी नहीं छोड़ेगा। उदय सिन्हा सीनियर एमडी इकाना स्पोर्ट्स सिटी नए शेड्यूल का दर्शकों का इंतजार दर्शकों को आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों के नये शेड्यूल का इंतजार है, जो मैच स्थगित किए गए, वे कब और कहां होंगे, यह जानने के लिए प्रशंसक यूपीसीए और इकाना स्टेडियम के पदाधिकारी से संपर्क कर रहें है। क्रिकेट प्रेमी यह जानना चाहते हैं कि मैच कब और कहां होंगे, जिससे वह अपनी फेवरेट टीम और खिलाड़ी का मैच देखने की व्यवस्था कर सके। आयोजन न होने की दशा में दर्शक यह भी जानकारी चाहते हैं कि खरीदे गए टिकटों की धनराशि कैसे वापस मिल पायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।