Increase in Diarrhea and Fever Cases in Hospitals Amid Rising Temperatures पानी पीकर घर से निकलें, स्ट्रीट फ्रूट से बचें, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIncrease in Diarrhea and Fever Cases in Hospitals Amid Rising Temperatures

पानी पीकर घर से निकलें, स्ट्रीट फ्रूट से बचें

Lucknow News - सुझाव अस्पतालों मे डायरिया और बुखार रोगियों की संख्या बढ़ी -बलरामपुर, केजीएमयू, सिविल की मेडिसिन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 16 May 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on
पानी पीकर घर से निकलें, स्ट्रीट फ्रूट से बचें

सुझाव अस्पतालों मे डायरिया और बुखार रोगियों की संख्या बढ़ी -बलरामपुर, केजीएमयू, सिविल की मेडिसिन ओपीडी में मरीज ज्यादा -खाली पेट निकलने, स्ट्रीट फूड तथा ठेले के पेय पदार्थों से बिगड़ रही सेहत -सरकारी अस्पतालों में रोज 50 से 60 मरीज उल्टी दस्त के आ रहे लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। मौसम की बेरुखी सेहत पर भारी पड़ रही है। लोग डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। डिहाईड्रेशन और बुखार का शिकार हो रहे हैं। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में प्रतिदिन 50 से 60 मरीज डायिरया, डिहाईड्रेशन और बुखार के आ रहे हैं। तापमान लगातार बढ़ रहा है। गर्मी के साथ उमस ने मुश्किलें ओर बढ़ा दी है।

इसका असर सेहत पर पड़ रहा है। केजीएमयू, बलरामपुर, लोहिया, सिविल, लोकबंधु, राम सागर मिश्र समेत दूसरे अस्पतालों की ओपीडी में उल्टी-दस्त से पीड़ितों की संख्या में वृद्धि हो रही है। केजीएमयू मेडिसिन विभाग के डॉ. केके सावलानी ने बताया कि ओपीडी में उल्टी-दस्त, बुखार आदि से पीड़ित काफी मरीज आ रहे हैं। इस मौसम में बाहर की वस्तुओं के सेवन से बचना चाहिए। खासतौर पर कटे फलों के सेवन से बचें। बाहर का जूस आदि पीने से बचना चाहिए। एकदम से गर्मी से एसी-कूलर में जाने से बचें। बहुत जरूरत पड़ने पर ही दोपहर में बाहर निकलें। बाहर निकलने से पहले खूब पानी पीकर ही निकलें। शिकंजी पीना फायदेमंद है। राम सागर मिश्र हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक डायरिया, डिहाईड्रेशन की चपेट में आ रहे हैं। प्रतिदिन दो से तीन मरीजों को भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है। बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि गर्मी की वजह से बीमारियां धीरे-धीरे बढ़ रही हैं। डायरिया पीड़ित मरीज भी ओपीडी में आ रहे हैं। लक्षण पेट खराब होना पेट में ऐंठन या दर्द मिचली और उल्टी बुखार कुछ लोगों को सिरदर्द, थकान या भूख में कमी बचाव खाना बनाने से पहले और बाद में हाथ साबुन से धोएं बाहर व सड़क किनारे के खाने से बचें साफ, फिल्टर या उबला हुआ पानी पिएं मांस और अंडे को अच्छी तरह से पकाएं फल और सब्जियों को अच्छी तरह से धो लें खाना बनाने से पहले सभी खाद्य पदार्थों को धो लें रोटावायरस वैक्सीन लगवाएं दूषित खाद्य पदार्थों से बचें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।