तुर्की के खिलाफ किया प्रदर्शन, व्यापारियों से की तुर्की के सेब न बेचने की अपील
Lucknow News - हिंदू महासभा ने पाकिस्तान के समर्थन में तुर्की के फलों और सामानों के बहिष्कार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सीतापुर रोड गल्ला मंडी में आयोजित इस प्रदर्शन में तुर्की के सेब बेचने से मना करने की अपील...

भारत के खिलाफ पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्की के फलों और अन्य सामानों के बहिष्कार की मांग को लेकर सोमवार को हिन्दू महासभा ने सीतापुर रोड गल्ला मंडी में प्रदर्शन किया। महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी के नेतृत्व में लोगों ने आढ़तियों से मिलकर आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्की के सेब सहित सभी फलों को न बेंचने की अपील की। महासभा ने चेतावनी दी कि शहर में विभिन्न रेस्टोरेंट में बेंचे जा रहे तुर्की के खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकी जाये नहीं तो वह उनके खिलाफ भी प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर अश्वनी कश्यप, बजरंग सोनकर, जगदीश जोशी, राजेश अग्रवाल, रमेश सोनी, लक्ष्मण, सत्या निषाद, दीपू जयसवाल, सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।