Officer Involved in Fatal Accident Family Claims Police Cover-Up Amid Traffic Jam हादसा : पुलिस पर लगाया सिपाही को थाने से रफूचक्कर करने का आरोप, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsOfficer Involved in Fatal Accident Family Claims Police Cover-Up Amid Traffic Jam

हादसा : पुलिस पर लगाया सिपाही को थाने से रफूचक्कर करने का आरोप

Amroha News - ढवारसी। परिजनों का दावा है कि जिस निजी कार की टक्कर से प्रताप की मौत हुई है, उसे रहरा थाने का सिपाही चला रहा था। आदमपुर थाने की पुलिस पर सिपाही को थान

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 20 May 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
हादसा : पुलिस पर लगाया सिपाही को थाने से रफूचक्कर करने का आरोप

परिजनों का दावा है कि जिस निजी कार की टक्कर से प्रताप की मौत हुई है, उसे रहरा थाने का सिपाही चला रहा था। आदमपुर थाने की पुलिस पर सिपाही को थाने से रफूचक्कर करने का आरोप भी लगाया। परिजनों ने कहा कि हादसे के बाद चालक को दो पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया था और उसे थाने ले गए थे। वहां चालक ने बताया कि वह रहरा थाने में सिपाही है तो पुलिस ने उसे थाने से रफूचक्कर कर दिया और उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई। साथ ही मुकदमा भी अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि कार के नंबर के आधार पर चालक का पता लगाया जा रहा है।

हादसे के वक्त जो भी कार का चालक होगा, उसका नाम मुकदमे में जोड़ दिया जाएगा। भीषण गर्मी में जाम से पसीना-पसीना रहे यात्री रहरा। भीषण गर्मी के दौरान अलीगढ़ मार्ग करीब पांच घंटे जाम रहने से राहगीरों की जान पर बन आई। रोडवेज बसों में बैठे यात्री पसीना-पसीना हो गए। पुलिस ने कई बार मृतक के परिजनों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि जब तक आला अधिकारी मौके पर आकर आश्वासन नहीं देंगे तब तक जाम नहीं खोलेंगे और न ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।