मीट का सैंपल जांच के लिए लैब को भेजा
Amroha News - अमरोहा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सचल दल में शामिल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरींद्र सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार कलश्यान, अ

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सचल दल में शामिल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरींद्र सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार कलश्यान, अरविंद कुमार, कुलदीप कुमार दीक्षित व राकेश कुमार ने बीती 17 मई को जोया कस्बे में एक वाहन को रुकवाकर निरीक्षण किया था। इसमें 3.80 कुंतल मीट बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव ढकिया चमन निवासी वाहन चालक आसिफ ने मांगे जाने पर मीट की खरीद का बिल पेश नहीं किया था। चालक के पास मीट के कारोबार का वैध लाईसेंस भी नहीं था। मीट नॉन रेफ्रिजरेटेड वाहन में ढोया जा रहा था।
इस पर सचल दल ने गड्ढा खुदवाकर मीट को नमक के साथ जमीन में दबवा दिया था। खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि मीट का सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला को भिजवाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।