Tragic Accident Police Car Hits Biker Family Protests for Justice पुलिस लिखी कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, थाने में हंगामे के बाद जाम किया अलीगढ़ मार्ग, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTragic Accident Police Car Hits Biker Family Protests for Justice

पुलिस लिखी कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, थाने में हंगामे के बाद जाम किया अलीगढ़ मार्ग

Amroha News - ढवारसी, रहरा। पुलिस लिखी कार की टक्कर से गंभीर घायल बाइक सवार युवक की उपचार के लिए मेरठ ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। रहरा थाने में सिपाही बताय

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 20 May 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस लिखी कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, थाने में हंगामे के बाद जाम किया अलीगढ़ मार्ग

पुलिस लिखी कार की टक्कर से गंभीर घायल बाइक सवार युवक की उपचार के लिए मेरठ ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। रहरा थाने में सिपाही बताया जा रहा चालक हादसे के बाद कार को छोड़कर भाग निकला। कार चालक को मुकदमे में नामजद करने व मृतक आश्रित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर परिजनों ने पहले आदमपुर थाने में हंगामा किया और इसके बाद अलीगढ़ मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। सीओ व तहसीलदार द्वारा मांग पूर्ति के आश्वासन पर जाम खोला गया। करीब 11 घंटे बाद पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी।

जानकारी के मुताबिक थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव बागड़पुर छोईया निवासी प्रताप पुत्र शंकर सोमवार सुबह आदमपुर से रस्सी एवं हैंडपंप का सामान लेकर बाइक से घर लौट रहा था। गांव से करीब एक किमी पहले आदमपुर-संभल मार्ग पर सामने से आ रही पुलिस लिखी नेक्सोन कार ने प्रताप की बाइक को टक्कर मार दी। आसपास खेतों पर काम कर रहे किसानों के मुताबिक कार में फंसा प्रताप करीब 30 मीटर दूर तक सड़क पर घिसटता चला गया। रहरा थाने में सिपाही बताया जा रहा चालक कार को छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में गंभीर घायल को उपचार के लिए मेरठ अस्पताल के लिए लेकर चले कि गजरौला के नजदीक 26 वर्षीय प्रताप की मौत हो गई। खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन ट्रैक्टर-ट्राली में शव लेकर थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद परिजनों ने शाम करीब तीन बजे शव अलीगढ़ मार्ग के आदमपुर चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया। करीब पांच घंटे तक जाम लगा रहा। यात्रियों को भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सीओ और तहसीलदार ने की परिजनों से वार्ता रहरा। सीओ दीप कुमार पंत व तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता की। परिजनों ने कहा कि जिस कार ने टक्कर मारी है वह रहरा थाने के सिपाही की है। जबकि, पुलिस ने दर्ज मुकदमे में सिपाही के नाम का उल्लेख नहीं किया है। मांग करते हुए कहा कि सिपाही को मुकदमे में नामजद करते हुए मृतक आश्रित परिजनों को मुआवजा दिलाया जाए। अधिकारियों ने इस बावत आश्वासन दिया तो जाम खुल सका। परिजनों ने कार चालक सिपाही को मुकदमे में नामजद करने व मृतकाश्रित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया गया है। जाम खुलवाने के संग शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। दीप कुमार पंत, सीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।