Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊFraudulent Land Registrations Uncovered in Mohanlalganj Seven Arrested

एक लाख लेकर खतौनी में बदले थे नाम, संविदाकर्मी-प्रॉपर्टी डीलर समेत सात को जेल

मोहनलालगंज तहसील के धौरहरा और गौरियाकलां गांव के किसानों की जमीन को एक लाख रुपये में दूसरे के नाम दर्ज करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 4 Sep 2024 04:32 PM
share Share

मोहनलालगंज तहसील के धौरहरा व गौरियाकलां गांव के किसानों की जमीन खतौनी में दूसरे के नाम दर्ज करने के बदले एक लाख रुपये में सौदा हुआ था। पुलिस की जांच में पता चला कि दोनों गांवों के काश्तकारों की जमीन एक-एक लाख रुपये लेकर दूसरे के नाम दर्ज की गई। पुलिस ने जालसाजी का खुलासा करते हुए बुधवार को तहसील के संविदाकर्मी, प्रॉपर्टी डीलर समेत सात लोगों को जेल भेज दिया है। इसमें एक बिचौलिये व तहसील कर्मी की भूमिका सामने आई है। बिचौलिया ने खुद को वकील बताकर सौदा करवाया था। धौरहरा गांव में चार बहनों के नाम दर्ज जमीन को बिना किसी सक्षम अधिकारी व कोर्ट के आदेश के गांव के ही राम आधार के नाम दर्ज किए जाने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के दूसरे दिन ही सात लोगों ने दबोच लिया। राजस्व निरीक्षक हरेन्द्र सिंह ने तहसील के संविदाकर्मी (मैन पावर) अतरौली निवासी हेरम्ब शुक्ला व राम आधार के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की जांच में पता चला कि जिस तहसील कर्मी ने एक लाख रुपये लेकर खतौनी में हेराफेरी कराई थी, उसी ने गौरियाकला गांव में भी चार लोगों से एक लाख रुपये लेकर मृतक की जमीन दूसरों के नाम दर्ज करवाई है। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि धौरहरा में जमीन के फर्जीवाड़े का ताना-बाना गोसाईंगंज के भोगनाथ पुरवा निवासी प्रॉपर्टी डीलर राम सुचित उर्फ राजन यादव ने रचा था। प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को वकील बताने वाले बिचौलिए के जरिए तहसील के संविदाकर्मी को एक लाख रुपये देकर खतौनी में फर्जी आदेश दर्ज करवाया था।

पैसे लेकर मृतक की जमीन चार के नाम दर्ज कराई

पुलिस जांच में पता चला कि इसी संविदा कर्मचारी ने रसूलपुर टिकनियामऊ में रहने वाले चार लोगों से एक लाख रुपये लेकर मृतक की जगह उन चारों का नाम बिना किसी आदेश के दर्ज करवा दिया था। इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने जमीन अपने नाम करवाने वाले तीन सगे भाइयों मोहम्मद तबलीक, मोहम्मद गुफरान, खुर्शीद अहमद व मोहम्मद हसीब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

प्रॉपर्टी डीलर पर पहले भी दर्ज हैं मुकदमे

इंस्पेक्टर मोहनलालगंज ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर राम सुचित उर्फ राजन यादव के खिलाफ मोहनलालगंज व गोसाईंगंज थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें धोखाधड़ी, मारपीट व एससीएसटी एक्ट के मामले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें