गुमनाम, बोलता है कि देश बांटने वाले मसीहा नहीं
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। चिनहट के न्यू गुलिस्ता कॉलोनी स्थित अवध एकेडमी इंटर कॉलेज के प्रेक्षागृह

लखनऊ, संवाददाता। चिनहट के न्यू गुलिस्ता कॉलोनी स्थित अवध एकेडमी इंटर कॉलेज के प्रेक्षागृह में गुरुवार को भारत-पाक बंटवारे के दर्द को बयां करते नाटक मसीहा का मंचन किया गया। मंचन देख प्रेक्षागृह में मौजूद लोग भावुक हो उठे। शैली श्रीवास्तव के निर्देशन में कलाकारों ने नाटक में बेहतरीन अभिनय पेश किया। मंचित नाटक में दिखाया गया कि बंटवारे के बाद सरहद पर भारत ने शरणार्थी शिविर लगाया है। शिविर में लोग बिछ़ड़े हुए अपनों का इंतजार कर रहे हैं। उन्हीं में पाकिस्तान से आए मास्टर संतराम भी शामिल हैं। सरहद पर दोनों मुल्कों के दो ऐसे सिपाही तैनात हैं, जो एक ही गांव में साथ रहे हैं।
यहां संतराम अपनी बहन का इंतजार करता है, जिसे उसी के पढ़ाए हुए शार्गिद उठा ले गए थे। इन शार्गिदों को मास्टर ने ही वतनपरस्ती और मां-बहन की इज्जत करने का सबक दिया था। वहां तैनात कैप्टन भी संतराम का पढ़ाया हुआ है। मास्टर की बहन को ढूंढने में कैप्टन मदद करता है। एक दिन कैप्टन मास्टर की बहन लाडली को ढूंढ लाता है। लाडली शारीरिक, मानसिक यातनाएं झेलकर बदहवास हालत में लौटती है। भाई को मिलकर वह उससे आंख मिलाने का साहस नहीं कर पाती और भागने लगती है। मास्टर उसे रोकने दौड़ता है। इस बीच सिपाहियों ने लाडली और संतराम को गोलियों का शिकार बना डाला। तभी वहां हालातों का मारा गुमनाम भी पहुंचता है, जो खौफनाक मंजर झेलकर हरवक्त नशे में धुत रहता है। गुमनाम चीख-चीखकर कहता है कि देश बांटने वाले राजनेता मसीहा नहीं हैं, बल्कि मसीहा वह शरणार्थी हैं, जिनके अपनों की लाशों पर सियासतदानों ने देश बांटकर सरहदी लकीरें खींच दी हैं। लेखक सागर सरहदी के इस नाटक के मंचन में पाकिस्तानी सिपाही की भूमिका में सुमित श्रीवास्तव, भारतीय सिपाही की भूमिका में प्रणव श्रीवास्तव, मास्टर संतराम की भूमिका में अश्वनी, कैप्टन की भूमिका में प्रणय त्रिपाठी, गुमनाम की भूमिका में अनुपम बिसारिया और लाडली की भूमिका में अनीता वर्मा ने लाजवाब किरदार निभाया है। मंचन से पूर्व अवध एकेडमी के प्रबंधक अरविंद कुमार यादव, प्राचार्य रुचि यादव ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। मानव सेवा कल्याण समिति व संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से बिसारिया शिक्षा एवं सेवा समिति ने कार्यक्रम आयोजित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।