Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊCommunity Health Officers Resume Work After Successful Negotiations on Six Demands

सीएचओ ने शुरू किया काम, मरीजों को इलाज दिया

प्रदेश भर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) ने सेंटरों पर काम करना शुरू कर दिया है। 28 अगस्त से एक अगस्त तक हड़ताल के बाद, रविवार देर रात एनएचएम एमडी डॉ. पिंकी जोवेल से छह सूत्री मांगों पर सहमति बनने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 3 Sep 2024 03:05 PM
share Share

प्रदेश भर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) ने सेंटरों पर काम करना शुरू कर दिया है। अब सीएचओ मरीजों को इलाज मुहैया करवाकर उनकी समस्याएं दूर कर रहे हैं। सीएचओ ने 28 अगस्त से एक अगस्त तक आलमबाग ईको गार्डन में हड़ताल की थी। इस दौरान कामकाज ठप रखा था। रविवार देर रात एनएचएम एमडी डॉ. पिंकी जोवेल से छह सूत्री मांगों पर सहमति बनने के बाद सीएचओ एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन आंदोलन को स्थगित कर दिया था। संयुक्त एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश उपाध्याय और सीएचओ एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हिमालय कुमार ने बताया कि रविवार देर रात एमडी एनएचएम से वार्ता हुई। तय हुआ कि अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम (एएमएस) का पुराना वर्जन ही लागू रहेगा। उसी के आधार पर सीएचओ की उपस्थिति दर्ज की जाएगी। महाराष्ट, मध्य प्रदेश समेत दूसरों राज्यों की तरह ही नियमावली बनाकर एनएचएम कर्मियों और सीएचओ को नियमित किया जाएगा। समान कार्य समान वेतन के तहत सीएचओ को स्टाफ नर्स की भांति मूल वेतन दिया जाएगा। म्युचुअल के साथ रिक्त पदों पर स्थानांतरण भी किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें