सफाई-अतिक्रमण पर नगर आयुक्त ने अधिकारियों को चेताया
Lucknow News - 31 मई तक नालों को साफ करने का निर्देश दिए, अधिकारियों के साथ बैठक में कहा लापरवाही स्वीकार नहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन सत्यापन पर जोर

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने गुरुवार को नगर निगम के अधिकारियों को बैठक में सफाई को लेकर सख्त निर्देश दिए। कहा की इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक नगर निगम के कमेटी हाल में देर रात तक चली। बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने, मानसून की तैयारी सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई और संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए गए। नगर आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के प्राप्त आवेदनों के सत्यापन को प्राथमिकता पर लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए। ताकि पात्र लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ मिल सके।
आगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए सभी जोनों के अंतर्गत स्थित छोटे, मझोले और बड़े नालों की सफाई को तेज गति से करते हुए 31 मई तक पूरा करने का निर्देश दिया। बाढ़ पंपिंग स्टेशनों में संचालित पंपों की मरम्मत और मेंटेनेंस कार्य को समय से पूरा करने तथा ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त ने शहर के प्रमुख चौराहों, मार्गों और सड़कों से ठेला, खोमचा और पटरी दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सभी जोनों में नए वेंडिंग जोनों के लिए स्थान चिन्हित किए जाएं और अवैध वेंडर्स का सर्वे कर उन्हें इन प्रस्तावित क्षेत्रों में शिफ्ट किया जाए। इन वेंडिंग जोनों की सूचना संबंधित थानाध्यक्षों को पत्र के माध्यम से प्रेषित की जाए। हीटवेव से निपटने हेतु कूलिंग जोन और जल व्यवस्था गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर भर में पेयजल और कूलिंग जोन की पर्याप्त व्यवस्था करने को लेकर इंजीनियरिंग विभाग व जलकल को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही शहर में बने सभी स्थाई रैनबसेरों के बाहर भी प्याऊ लगाने के निर्देश दिए हैं। नगर आयुक्त ने कहा कि इन सभी कार्यों की प्रगति की समीक्षा अगले सप्ताह की बैठक में की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।