Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊAwareness Program on National Eye Donation Week at KGMU I Bank

हर उम्र का व्यक्ति कर सकता है नेत्रदान

- राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम में तहत हुआ जागरूकता कार्यक्रम - केजीएमयू आई बैंक

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 7 Sep 2024 12:58 PM
share Share

- राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम में तहत हुआ जागरूकता कार्यक्रम - केजीएमयू आई बैंक में हुआ सम्मान

लखनऊ, संवाददाता।

राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत अपर निदेशक लखनऊ मंडल डॉ. जीपी गुप्ता ने जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि नेत्रदान में केवल कॉर्निया का दान और प्रत्यारोपण किया जाता है। पूरी आंख दान नहीं की जाती है। नेत्रदान मृत्यु के बाद ही होता है। यदि कोई जीवित रहते नेत्रदान करना चाहता है तो संभव नहीं है। मृत्यु के चार से छह घंटे के अंदर ही नेत्रदान होता है। कॉर्निया डोनर के पास निकटतम आई बैंक का प्रतिनिधि पहुंचता है।

16 लोगों ने नेत्रदान पंजीकरण कराया

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण के अपर निदेशक डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि नेत्रदान को लेकर तमाम भ्रांतियां हैं। उन पर ध्यान नहीं देना चाहिए। नेत्रदान में महज 15 से 20 मिनट लगता है। हर उम्र व ब्लड ग्रुप का व्यक्ति नेत्रदान कर सकता है। नेत्र परीक्षण अधिकारी सर्वेश पाटिल ने बताया कि डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की ओर से नेशनल ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन के निर्धारित फार्म पर 16 लोगों को पंजीकृत किया गया।

नेत्रदान जागरूकता के लिए सम्मानित

सिंधी बाहुल्य क्षेत्रों में लगातार काम करने वाले चेट्टी चंद मेला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अशोक चंदवानी को केजीएमयू आई बैंक इंचार्ज प्रमोद कुमार डेविड ने सम्मानित किया। उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया। अशोक चांदवानी ने सिंधी समाज के लोगों को जागरूक करके 100 से अधिक का नेत्रदान पंजीकरण करवाया। इस मौके पर दिनेश राय चंदानी, नीरज राजपाल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें