31st Annual Urs of Hazrat Khwaja Bashirullah Shah Begins in Lucknow ख्वाजा बशीरुल्लाह शाह को पेश की खिराजे अकीदत, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow News31st Annual Urs of Hazrat Khwaja Bashirullah Shah Begins in Lucknow

ख्वाजा बशीरुल्लाह शाह को पेश की खिराजे अकीदत

Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। हजरत ख्वाजा बशीरुल्लाह शाह के तीन दिवसीय 31वें सालाना उर्स का गुरुवार

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 15 May 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
ख्वाजा बशीरुल्लाह शाह को पेश की खिराजे अकीदत

लखनऊ, संवाददाता। हजरत ख्वाजा बशीरुल्लाह शाह के तीन दिवसीय 31वें सालाना उर्स का गुरुवार को आगाज हो गया। आज पहले दिन माल एवेन्यू के इस्लामिया कब्रिस्तान स्थित उनकी दरगाह पर फज्र नमाज के बाद कुरानख्वानी हुई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मखदूम शाहमीना शाह दरगाह के सज्जादानशीन हजरत राशिद अली मीनाई ने शिरकत की। कुरानख्वानी में हजरत ख्वाजा बशीरुल्लाह शाह के चाहने वाले तमाम लोगों ने कुरान पढ़ी और दुआएं कीं। उन्हें खिराजे अकीदत पेश की। दरगाह के सज्जादानशीन जमील अहमद शाह बशीरी ने बताया कि कुरानख्वानी के बाद शाम को मीलाद शरीफ हुई। उसके बाद सलातो-सलाम पेश की गई। मीलाद के बाद देर शाम से महफिले शमा शुरू हुई, जो देर रात तक चलती रही।

कव्वालों ने हजरत की तारीफ में अपने कलाम पेश किए। कार्यक्रम में कारी अनवार, कारी जरीफ सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए। सज्जादानशीन ने बताया कि उर्स के दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह कुरानख्वानी, शाम को जिक्र व कुल शरीफ होगा। बाद में हजरत ख्वाजा मोहम्मद नबी रजा शाह दादा मियां व हजरत ख्वाजा बशीरुल्लाह शाह की मजार पर चादर पेश की जाएगी। कल भी महफिले शमां होगी। उर्स के तीसरे दिन शनिवार को भी कई कार्यक्रम होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।