Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़lover killed married girlfriend to get rid of her and threw body in the drain

आशिक ने पीछा छुड़ाने के लिए की शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, पुलिस से बचने के लिए नाले में फेंका शव

श्रावस्ती में 7 दिसंबर को एक महिला की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा करते हुए मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमी ने ही प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया था।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, श्रावस्तीThu, 26 Dec 2024 06:09 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के श्रावस्ती से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 7 दिसंबर को एक महिला की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा करते हुए मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमी ने ही प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने हत्यारोपी को जेल भेज दिया गया।

इकौना थाना क्षेत्र के सेमगढ़ा गांव स्थित सांधी नाले में आठ दिसंबर को अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराई लेकिन पहचान नहीं हो सकी थी। इस पर पुलिस की ओर से शव को मर्चरी हाउस में रखाया गया। दो दिन बाद 10 दिसंबर को महिला के पति ने जिला अस्पताल पहुंच कर महिला की पहचान अपनी पत्नी के रूप में की थी। पति ने पुलिस को तहरीर देकर इकौना क्षेत्र के चिरैंधापुर के रहने वाले बाबू उर्फ विजय पासवान पर हत्या का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें:तुम चाहती थी कि मैं मर जाऊं...मां की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या
ये भी पढ़ें:पति ने दीवार से सिर लड़ाकर की पत्नी की हत्या, आधी रात शव को नहलाया, फिर...

पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही थी। बुधवार को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने महिला की हत्या करने वाले बाबू उर्फ विजय पासवान पुत्र राम बहादुर को पटहरिया पुल से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही विजय की निशानदेही पर मृतका का मोबाइल फोन बरामद कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि आरोपी ने जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि मृतका का उसके साथ प्रेम संबंध चल रहा था। पारिवारिक कलह के कारण वह महिला से छुटकारा पाने के लिए उसने हत्या कर दी। फिर शव को बाइक से ले जाकर सेमगढ़ा के पास नाले में फेंक दिया था।

ये भी पढ़ें:6 दूल्हों को ठगा, 7वें को लूटने की फिराक में थी फर्जी दुल्हन, पुलिस ने दबोचा

घायल पति को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हुई बीवी

उधर, बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में ड्राइवर ने पत्नी को अस्पताल के बिल भुगतान के लिए घर में रखे रुपए लेने भेजा। लेकिन वह घर में रखे रुपए और जेवरात लेकर प्रेमी के फरार हो गई। परेशान पति ने थाना नवाबगंज में तहरीर दे कार्रवाई की मांग की है।युवक कैंटर चलाता है। 19 दिसंबर को पीलीभीत के थाना जहानाबाद के निसरा गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में उसका पैर टूट गया था।

परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। मंगलवार को अस्पताल के बिल का भुगतान के लिए उसने पत्नी को घर में रखे 40 हजार रुपए व जेवरात को गिरवीं रखकर अस्पताल आने को कहा था। लेकिन वह पति और तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई। शाम तक जब वह अस्पताल नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन की। परेशान पति ने थाना नवाबगंज में तहरीर दे कार्रवाई की मांग की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें