Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़husband killed wife by banging her head against the wall and bathed the dead body in UP

पति ने दीवार से सिर लड़ाकर की पत्नी की हत्या, आधी रात शव को नहलाया, फिर...

शाहजहांपुर में लव मैरिज के चार साल बाद एक पति ने पत्नी का सिर दीवार से लड़ाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। फिर खून को साफ किया और उसे आधी रात में ही नहलाया। इसके बाद वह सो गया। अगली सुबह उसने ग्रामीणों को पत्नी की हत्या की सूचना दी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 25 Dec 2024 02:34 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पुवायां थाना क्षेत्र के मुड़िया वैश्य गांव में सोमवार की रात एक दंपति में झगड़ा हो गया। इस दौरान पति ने पत्नी का सिर दीवार से लड़ाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। फिर खून को साफ किया और उसे आधी रात में ही नहलाया। इसके बाद वह सो गया। अगली सुबह मंगलवार को घटना की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ये घटना पुरवां थाना क्षेत्र के मुड़िया वैश्य गांव का है। जानकारी के मुताबिक सोहन सिंह कंबाइन चलाता था। चार साल पहले कंबाइन चलाने के लिए जिला उन्नाव गया था। उन्नाव के पूर्वा थाने के मंगदपुरा गांव की रागिनी से उसकी बातचीत होने लगी थी। दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। इसके बाद गांव में बने मंदिर में दोनों ने शादी कर ली और कमरा लेकर दोनों रहने लगे। रागिनी की गांव में किसी दूसरे व्यक्ति से बातचीत होने लगी। फिर रागिनी उसके साथ चली गई। तीन-चार महीने तक घर वापस नहीं आई। फिर रागिनी के आने के बाद तीन दिन पहले सोहन सिंह उसे अपने घर पुवायां ले आया। सोमवार रात दोनों में कहासुनी हो गई।

ये भी पढ़ें:फांसी पर लटकेंगे बाप-बेटे, भाई की हत्या मामले में 10 साल बाद आया फैसला

बताया जा रहा है कि सोहन सिंह ने पत्नी रागिनी को पीटा और उठाकर फर्श पर पटक दिया। दीवार में सिर मार दिया। इससे रागिनी की मौत हो गई। पता चलने पर पड़ोसियों ने मंगलवार सुबह यूपी-112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें:6 दूल्हों को ठगा, 7वें को लूटने की फिराक में थी फर्जी दुल्हन, पुलिस ने दबोचा
ये भी पढ़ें:पार्क में प्रेमी-प्रेमिका को बात करते देख भड़के युवक, प्रेमी को नंगा कर पीटा

आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

सुबह चार बजे जब मंदिर पर भजन बजने की बारी आई तो आरोपी ने पत्नी की मौत की जानकारी दी। भजन बजाने से मना कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वह दरवाजे पर बैठ गया। पत्नी को मार दिया है, यह बात कहने के बाद भागने लगा। ग्रामीणों ने पीछा कर खेत से आरोपी को दबोचा, फिर पुलिस को बुलाकर सौंप दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें