Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़tum chahati thi na ki mai mar jaun Tired of mother torture young man committed suicide

तुम चाहती थी कि मैं मर जाऊं, तुम्हारे लिए पैसा ही सबकुछ...मां की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या

जौनपुर एक युवक मां और भाई की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले एक युवक ने एक वीडियो बनाया। जिसमें बताया कि मां उससे नफरत करती है। आए दिन बड़े भाई के साथ मिलकर टॉर्चर करती है। मां के लिए पैसे से बढ़कर कुछ नहीं है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 11:57 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के जौनपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक मां और भाई की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। परिवार वाले जब सुबह जगाने के लिए गए तो घटना की जानकारी हुई। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। हालांकि मरने से पहले युवक एक वीडियो बनाई जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें युवक ने मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

जफराबाद के नासही मोहल्ले के रहने वाले मनोज कुमार सोनी उर्फ बबलू रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। मंगलवार की सुबह उसकी छोटी बहन पूजा जब उसे चाय देने के लिए जगाने गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। बाहर से आवाज लगाने पर दरवाजा नहीं खुला तो उसने अपनी मां उषा देवी और अपने भाई दुर्गेश सेठ भी आ गए। सभी दरवाजा पीटने लगे। जब दरवाजे को धक्का देकर खोला तो देखा कि मनोज पंखे के चूल्ले के सहारे दुपट्टे से लटक रहा था। अब युवक का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें:6 दूल्हों को ठगा, 7वें को लूटने की फिराक में थी फर्जी दुल्हन, पुलिस ने दबोचा

वायरल वीडियो में युवक ने कहा, "कई बार लटकने की कोशिश की लेकिन हिम्मत नहीं हो रही है। 8 दिसंबर को शादी, 24 दिसंबर मरने का और 28 दिसंबर को मेरा जन्मदिन है। इस दुनिया से बाय। नैन्सी मेरी मां की तरह मत बनना, बच्चों का ख्याल रखना। मेरी मां ने जो बच्चों के साथ की वह तुम मत करना। मेरी मां के लिए पैसा ही सबकुछ है। एक भाई का छीनकर दूसरे भाई को देना चाहती है। मैंने ऐसा क्या किया मां जिससे तुम मुझसे, मेरी पत्नी और बच्चों से इतनी नफरत करती हो। हम लोगों ने पूरी इमानदारी से तुम्हारी से सेवा की। लेकिन तुम्हें एहसास नहीं हुआ। शायद मेरे जाने के बाद अब तुम्हें एहसास हो। अलविदा मां...अपने बच्चों को छोड़कर जाने के लिए आपने और भाई मुझे मजबूर किया। मेरे न रहने के बाद मेरी संपत्ति बीवी को दे देना। अब तो मैं नहीं रहूंगा अब कोई शिकायत नहीं है न मां। तुम चाहती ही थी न कि मैं मर जाऊं, मर जाता हूं आपके लिए।"

ये भी पढ़ें:2 SP को गोली मारूंगा, अफसरों पर प्रताड़ना का आरोप लगा सिपाही ने मांगी इच्छामृत्यु
ये भी पढ़ें:8 साल की उम्र में मां से बिछड़ गई थी बच्ची, 49 साल बाद पुलिस ने परिवार से मिलाया

सात मिनट से लंबे वीडियो में युवक ने कहा, "मैरिज हॉल खोलने का सपना था लेकिन अब सारा सपना टूट गया। जमीन की बांउड्री कराई अब उसी में अपनी कब्र खोद दी। मेरी मां के लिए पैसा रुपये से बढ़कर कुछ नहीं है। मेरी पत्नी के सारे गहने रख लिए, मैंने कुछ नहीं कहा। मेरी वाइफ बिना गहने के मेरे साथ आठ साल रही। इस परिवार के लिए बहुत कुछ किया। मां ने पत्नी के ऊपर हमेशा लांच्छन लगाया। लेकिन उसने कुछ नहीं बोलती है। बीवी मुझे हमेशा समझाती थी कि अपनों से हार क्यों मान रहे हो। मेरे भाई ने मुझे परेशान करने के अलावा अपने जीवन में कुछ नहीं किया। मेरी मां मुझसे इतना नफरत करेगी इस बात की उम्मीद नहीं थी।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें