6 दूल्हों को ठगा, 7वें को लूटने की फिराक में थी फर्जी दुल्हन, पुलिस ने दबोचा
बांदा में पुलिस ने शादी का झांसा देकर दूल्हे से ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल दुल्हन शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुरालियों के जेवर और रुपये लेकर फरार हो जाती थी। अब तक छह दूल्हों को लूट चुकी है।
यूपी के बांदा में पुलिस ने शादी का झांसा देकर दूल्हे से ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल दुल्हन शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुरालियों के जेवर और रुपये लेकर फरार हो जाती थी। अब तक उसने छह दूल्हों को निशाना चुकी है। सातवें से ठगी करने का प्लान था लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने गिरोह को दबोच लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि गिरफ्तार कियए गए आरोपियों में एक 24 साल युवती और एक विवाहिता समेत चार लोग शामिल है। यह गिरोह ऐसे लोगों से संपर्क करता था, जिनकी शादी नहीं हुई होती और वे अब लगभग 35- 40 वर्ष के हो जाते हैं। शादी के लिए इच्छुक व्यक्तियों से ही गिरोह संपर्क करता था। विवाहित महिला मां और अविवाहित युवती दुल्हन बनकर शादी का सौदा कर इच्छुक से पैसा ऐंठते थे। बाद में युवती को दुल्हन बनाकर साथ भेज भी देते थे । फिर कुछ दिन बाद कथित ससुराल में मौका मिलते ही घर के जेवर , रुपए आदि लेकर दुल्हन के साथ फरार हो जाते थे।
उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस ने कानपुर जिले के सजेती थाना के निवासी अंकित गुप्ता की पत्नी संजना गुप्ता व सजेती थाना के ही निविया खेड़ा गांव निवासी धर्मेंद्र प्रजापति जालौन जनपद के माधोगढ़ थाना क्षेत्र के माधोगढ़ निवासी चेतराम की पुत्री 24 वर्षीया युवती ज्योति और बांदा के बदौसा थाना क्षेत्र के वरछा गांव निवासी विमलेश वर्मा को महोखर बायपास से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से दो मोबाइल , दो आधार कार्ड , 5 हजार रुपए भी बरामद हुए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस गिरोह के द्वारा ठगी के छह मामले अब तक प्रकाश में आए हैं। अन्य सभी प्रकरणों का पता लगाकर गिरोह के द्वारा ठगी के मामलों का पता लगाने के लिये टीमों का गठन किया गया है।